---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Ganga Expressway Trial: प्रयागराज टू मेरठ सिर्फ 6 घंटे में! गंगा एक्सप्रेसवे के ट्रायल और शुरू होने पर आया अपडेट

Ganga Expressway latest update: उत्तरप्रदेश में यमुना एक्सप्रेसवे की तरह एक और एक्सप्रेस वे जल्द खुलने वाला है. इसके शुरू होते ही प्रयागराज से मेरठ की दूरी केवल छह घंटे में सिमट जाएगी, यह है गंगा एक्सप्रेस वे, काम तकरीबन पूरा हो चुकी है, फाइनल टच बाकी है. इसी महीने ट्रायल और अगले महीने गंगा एक्सप्रेस वे के शुरू होने की उम्मीद है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 17, 2025 21:40
Ganga Expressway, Meerut, Prayagraj, Amroha, Industrial Green Corridor, November, गंगा एक्सप्रेसवे, मेरठ, प्रयागराज, अमरोहा, औद्योगिक ग्रीन गलियारा, नवंबर
Ganga Expressway

Ganga Expressway latest update: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज और मेरठ के बीच की दूरी सिर्फ छह घंटे में पूरी होगी. बहुत जल्द यह सपना साकार होगा गंगा एक्सप्रेस की शुरू होने से. बहुत तेजी से इसपर काम चल रहा है. पहले चरण के तहत मेरठ से बदायूं तक का काम कंप्लीट हो चुकी है. संभवत इस महीने में ट्रायल और साल के अंत में गंगा एक्सप्रेस वे पर वाहन रफ्तार भरने लगेंगे. दो चरण कंप्लीट हो चुके हैं. तीसरे चरण के तहत केवल छह प्रतिशत काम बाकी है. उसे भी जल्द से जल्द पूरा करने का काम जोरों पर जारी है.

120 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ेंगे वाहन

गंगा एक्सप्रेस पर वाहनों की अधिकतम स्पीड 100 से 120 किलोमीटर तय की जा सकती है, इस हिसाब से मेरठ से प्रयागराज की दूरी छह से सात घंटे में सिमट जाएगी. दिसंबर के पहले सप्ताह या इस महीने के अंत मे ट्रायल हो जाएगा. यूपीडा की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार गंगा एक्सप्रेस वे पर 94 फीसदी काम कंप्लीट हो चुका है. 594 किलोमीटर के प्रयागराज मेरठ गंगा एक्सप्रेस पर 1498 बड़े स्ट्रक्चर बनने हैं, जिनमें से 1497 बन चुके हैं. अलग-अलग चरणों में काम जारी है, शासन की ओर से सभी को 25 नवंबर को काम कंप्लीट करने का अल्टीमेटम दिया गया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मेरठ से प्रयागराज का सफर का होगा आसान, जानिए कब चालू होगा गंगा एक्सप्रेसवे

गंगा एक्सप्रेस वे का किस जिले में कितना पहुंचा काम

मेरठ, हापुड़ आदि जिलों में काम कंप्लीट होने के बाद फाइनल टच जारी है. बदायूं तक पहले और दूसरे सेक्शन का काम खत्म होने वाला है. उन्नाव, हरदोई के पास तीसरे सेक्शन का काम तेजी से चल चल रहा है, जिसे 25 नवंबर तक पूरा करने की डेडलाइन है.

---विज्ञापन---

गंगा एक्सप्रेस वे से किन जिलों को होगा फायदा

गंगा एक्सप्रेस वे का काम पूरा होने से मेरठ के अलावा हापुड़, अमरोहा, बुलंदशहर, संभल, बदायूं और प्रयागराज जिले को फायदा होगा.

यह भी पढ़ें: Ganga Expressway पर नया अपडेट, जुड़ेंगे 3 राज्य और 12 जिलों को मिलेगा फायदा, कितना टोल टैक्स?

First published on: Nov 17, 2025 07:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.