Bulandshahr House Collapsed: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के मवई गांव में एक निर्माणाधीन मकान का एक हिस्सा अचानक गिर गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है।
घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी है। मलबे से लोगों को निकालने के लिए घटनास्थल पर जेसीबी बुलाई गई है।
#WATCH | Bulandshahr, UP: Four people of a family died after a portion of the ceiling collapsed in Mawai village. A rescue operation is underway. Further details awaited. pic.twitter.com/jTj8MdxXhb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 19, 2023
---विज्ञापन---
पूरा परिवार सो रहा था, तभी गिरा छज्जा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के वक्त पूरा परिवार सो रहा था, तभी अचानक छज्जे का एक हिस्सा गिर गया। हादसे की सूचना के बाद प्रशासन और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस की ओर से दावा किया गया है कि छत के नीचे सो रहे परिवार के 4 लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया मुआवजे का ऐलान
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जानकारी के बाद दुख जताया। साथ ही मृतकों के आश्रितों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया। बुलंदशहर के डीएम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। साथ ही क्षतिग्रस्त हुए मकान के लिए भी आर्थिक मदद की जाएगी।