---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida Airport : इन 7 शहरों की फ्लाइट पकड़ने के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली एयरपोर्ट, नोएडा से भर सकेंगे उड़ान

Flights from Noida Airport will operate to these 7 cities: नोएडा एयरपोर्ट से यात्रियों के लिए उड़ानों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। यहां से 25 घरेलू उड़ानें और 3 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें चलाई जाएंगी। इसके अलावा यहां से 2 कार्गो सेवाएं अलग से चलेंगी। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार जल्द ही यहां से 65 उड़ानों का संचालन किया जाएगा।

Author Written By: Amit Kasana Author Published By : Amit Kasana Updated: Sep 18, 2025 14:38
Noida International Airport
नोएडा एयरपोर्ट (प्रतिकात्मक फोटो)

Flights from Noida Airport will operate to these 7 cities: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चालू होने का एनसीआर में रहने वाले लोग वर्षों से इंतजार कर रहे हैं। अब एयरपोर्ट के उद्दघाटन की डेट सामने आ गई है। दरसअल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बुधवार को ये घोषणा की है कि यहां से 30 अक्टूबर से उड़ानें शुरू हो जाएंगी।

इस खबर से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। खासकर एनसीआर से मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, देहरादून और हलिबली (हुबली) जाने वाले लोग यहां से सीधी उड़ान ले सकेंगे। बता दें शुरुआत में नोएडा एयरपोर्ट से करीब 30 उड़ानों का परिचालन किया जाएगा।

---विज्ञापन---

यात्रियों के लिए उड़ानों की बुकिंग शुरू हो चुकी है

नोएडा एयरपोर्ट से यात्रियों के लिए उड़ानों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। जानकारी के अनुसार शुरुआत में यहां से 25 घरेलू उड़ानें और 3 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें चलाई जाएंगी। इसके अलावा यहां से 2 कार्गो सेवाएं अलग से चलेंगी। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार जल्द ही यहां से 65 उड़ानों का संचालन किया जाएगा।

---विज्ञापन---

दुबई और सिंगापुर की उड़ानें संचालित करेगी इंडिगो

इंडिगो एयरलाइन नोएडा एयरपोर्ट से दुबई, ज्यूरिख और सिंगापुर के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेट करेंगी। अब एनसीआर के लोगों को इन देशों में जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा इससे दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों का दबाव कम होगा और यूपी को ग्लोबल कनेक्ट मिलेगा। बता दें आए दिन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सटे ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो और इंटरेनशनल ट्रेड फेयर जैसे इवेंट होते रहते हैं।

नोएडा एयरपोर्ट के बारे में ये भी जानें

-एयरपोर्ट का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था।

-अब 90% से अधिक काम पूरा हो चुका है, जिसमें रनवे और एयरसाइड इंफ्रास्ट्रक्चर 90% तैयार है।

-उद्घाटन 30 अक्टूबर को होगा, लेकिन पूर्ण व्यावसायिक संचालन नवंबर 2025 के मध्य से शुरू होगा।

-पहले चरण में 1.20 करोड़ यात्रियों की क्षमता होगी, और कार्गो संचालन सितंबर 2025 से ही शुरू हो सकता है।

-यह परियोजना स्विस कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी के नेतृत्व में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईएपीएल) द्वारा विकसित की जा रही है, जिसकी कुल लागत 29,650 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें: 30 अक्टूबर को होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, PM मोदी होंगे चीफ गेस्ट

First published on: Sep 18, 2025 10:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.