---विज्ञापन---

BJP विधायक पर चलाईं गोलियां, लखीमपुर में पत्नी संग वॉक पर निकले थे, बाल-बाल बचे

यूपी के लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक सौरभ सिंह पर फायरिंग हो गई। हमले में बीजेपी विधायक और उनकी पत्नी बाल-बाल बच गए। घटना उनके घर से 100 मीटर की दूरी पर हुई।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 2, 2025 09:23
Share :
Lakhimpur Kheri BJP MLA Firing
Lakhimpur Kheri BJP MLA Firing

Lakhimpur Kheri BJP MLA Firing: यूपी के लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक सौरभ सिंह पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। हालांकि बीजेपी विधायक इस हमले में बाल-बाल बच गए। उन्हें एक भी गोली नहीं लगी है। घटना उस वक्त हुई, जब विधायक पत्नी के साथ वाॅक पर निकले थे। वारदात के बाद आरोपी फायरिंग कर फरार हो गए। घटना विधायक के घर से 100 मीटर दूर हुई।

बता दें कि विधायक सौरभ सिंह का घर सदर कोतवाली के शिव काॅलोनी में है। वह अपने पिता पूर्व राज्यसभा सांसद जुगलकिशोर के साथ रहते हैं। विधायक देर रात खाना खाकर घर के बाहर पत्नी के साथ टहल रहे थे। घर के पास ही 100 मीटर की दूरी पर दो युवक शराब पी रहे थे। इस पर विधायक दोनों को टोक दिया। इसके बाद दोनों युवक विधायक पर भड़क गए।

---विज्ञापन---

बाल-बाल बचे विधायक

इस बीच एक युवक ने बंदूक निकाली और फायरिंग कर दी। गोली विधायक के बगल से गुजर गई। युवक के फायरिंग करते ही विधायक पत्नी संग भागकर घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले में विधायक ने तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस एरिया के सीसीटीवी खंगाल युवकों की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ेंः व्हीलचेयर से प्लेटफॉर्म तक जाने को वसूले 10 हजार, दिल्ली में NRI परिवार से अनोखी ठगी

---विज्ञापन---

विधायक ने बताई पूरी घटना

घटना के बाद विधायक ने बताया कि हम लोग रात में रोज टहलते हैं। बुधवार रात को भी मैं खाना खाने के बाद पत्नी संग टहलने के लिए निकला था। इद दौरान घर से 100 मीटर की दूरी पर दो युवक खड़े होकर शराब पी रहे थे। जब मैंने उन्हें जाकर टोका तो विवाद करने लगे। इसके बाद एक युवक ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद दोनों युवक फरार हो गए। मामले में विधायक ने पुलिस से सख्ती बरतने को कहा है।

ये भी पढ़ेंः 23 साल बाद रजिस्ट्री, अब कब्जे की लड़ाई, हेमंत जैन कौन? जिन्होंने कैसे दी दाऊद इब्राहिम को चुनौती

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 02, 2025 09:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें