Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

Greater Noida में किसानों ने घेरा प्राधिकरण का ऑफिस, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की, कई हिरासत में लिए

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 45 गांवों के किसान पिछले 43 दिनों से धरना दे रहे हैं। इसी के तहत मंगलवार को किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर ‘डेरा डालो घेरा डालो’ प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के साथ किसानों की झड़प भी हुई। […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 6, 2023 21:31
Share :
farmer Protest, Greater Noida authority, Greater Noida News, Noida News

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 45 गांवों के किसान पिछले 43 दिनों से धरना दे रहे हैं। इसी के तहत मंगलवार को किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर ‘डेरा डालो घेरा डालो’ प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के साथ किसानों की झड़प भी हुई। पुलिस ने करीब 40 किसानों को हिरासत में लिया है।

45 गांवों के किसान दे रहे हैं धरना

जानकारी के मुताबिक, अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले 45 गांवों के किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मगंलवार को हजारों की संख्या में किसानों ने ‘डेरा डालो घेरा डालो’ अभियान चलाया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पर प्रदर्शन और घेराव किया। इस दौरान किसानों के साथ काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। प्रदर्शन के दौरान किसानों और पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई। बताया गया है कि प्राधिकरण के दोनों गेटों पर टेंट लगा कर किसानों ने डेरा डाल दिया है।

किसानों की ये है मांग

किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर वादा-खिलाफी का आरोप लगाया है। किसानों का कहना है कि 10 प्रतिशत विकसित प्लाट, शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण, निजी व सरकारी अस्पताल में छूट, पंचायत चुनाव बहाली की जाए। अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव अजीत पाल भाटी ने बताया कि पिछले 43 दिनों से किसानों का धरना प्राधिकरण पर चल रहा है। प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की बात तक सुनने को तैयार नहीं है।

पुलिस लाइन लाए गए किसान

उसी को लेकर मंगलवार को हमने “डेरा डालो घेरा डालो” के तहत दोनों गेटों पर टेंट लगा कर किसानों ने डेरा डाला है। बताया गया है कि धरना स्थल से 40 किसानों को पुलिस ने कथित तौर पर हिरासत में लेकर पुलिस लाइन लाया गया है। धरना स्थल पर जो सामान था वह भी पुलिस ने हटा दिया है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Jun 06, 2023 09:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें