Family Become Crorepati in Just 45 Days: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ अब समाप्त हो गया है, लेकिन उसकी बातें आज तक हो रही हैं। प्रयागराज का महाकुंभ न सिर्फ आस्था की वजह से चर्चा में रहा, बल्कि यहां सक्सेस स्टोरी भी बनी। किसी ने दातून (नीम के पेड़ की छोटी शाखाओं के टुकड़े) बेचकर लाखों कमाए, कोई माला बेचकर फेमस हो गया। इसी बीच एक नाविक परिवार की भी सक्सेस स्टोरी सामने आई। यह परिवार महज डेढ़ महीने यानी 45 दिनों में करोड़पति बन गया। इस परिवार की सक्सेस स्टोरी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दौरान सुनाई है।
‘एक नाविक परिवार ने कुंभ में 45 दिन में 30 करोड़ की कमाई की’
---विज्ञापन---CM योगी के मुताबिक:
नाविक परिवार के पास टोटल नाव थीं: 130
45 दिन में एक नाव की कमाई: 23 लाख की कमाई
एक नाव की प्रतिदिन इनकम: करीब 50-52,000 रुपये pic.twitter.com/YobFkuNrxa---विज्ञापन---— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) March 4, 2025
30 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
सदन में सीएम योगी ने बताया कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में एक नाविक परिवार ने 45 दिनों में 30 करोड़ रुपये कमाए हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज के इस नाविक परिवार ने 130 नौकाओं के साथ महाकुंभ के 45 दिनों में 30 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। अगर प्रत्येक नाव का हिसाब देखें तो 45 दिन में हर एक नाव ने प्रतिदिन 50 से 52 हजार रुपये कमाई थी। इस हिसाब से प्रतिदिन नाविक परिवार ने 23 लाख रुपये की कमाई की है।
यह भी पढ़ें: Saharanpur News: गर्लफ्रेंड से मिलना पड़ा भारी; दोस्त समेत बनाया बंधक, फिर जमकर की पिटाई
देश और दुनिया से आए पर्यटक
बता दें कि, सीएम योगी ने सदन में इस नाविक परिवार की सक्सेस स्टोरी समाजवादी पार्टी के नाविकों के शोषण वाले आरोपों का करारा जवाब देते हुए सुनाई है। इसके साथ ही सीएम योगी ने नाविकों के लिए पैकेज की भी घोषणा की है। सीएम योगी ने कहा कि 45 दिनों में 66 करोड़ 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में आस्था डुबकी लगाई। महाकुंभ के जरिए ही प्रयागराज में देश और दुनिया से पर्यटक आए।