---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक महीने के अंदर शुरू होगा ईपीई-यमुना एक्सप्रेस वे इंटरचेंज निर्माण, एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों का सुगम होगा सफर

Greater Noida News: दिल्ली-एनसीआर के यातायात को सुगम बनाने और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के उद्देश्य से यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) को जोड़ने के लिए बनने वाले इंटरचेंज का काम इस महीने शुरू होने की उम्मीद है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की देखरेख में बनने वाला यह इंटरचेंज जल्द ही बनकर तैयार होगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 14, 2025 19:22
Yamuna Expressway Interchange
Yamuna Expressway Interchange

Greater Noida News: दिल्ली-एनसीआर के यातायात को सुगम बनाने और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के उद्देश्य से यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) को जोड़ने के लिए बनने वाले इंटरचेंज का काम इस महीने शुरू होने की उम्मीद है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की देखरेख में बनने वाला यह इंटरचेंज जल्द ही बनकर तैयार होगा। हालांकि यह योजना लंबे समय से अटकी हुई है।

223 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

इस परियोजना में लगभग 223 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इंटरचेंज ग्रेटर नोएडा के जगनपुर अफजलपुर गांव के नजदीक प्रस्तावित है। एक बार निर्माण शुरू हो गया तो इसे एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। लंबे समय से लोगों को इस परियोजना के शुरू होने का इंतजार है।

---विज्ञापन---

अधर में लटकी है परियोजना

परियोजना की घोषणा वर्ष 2018 में ही कर दी गई थी, लेकिन अब तक डिजाइन और निविदा प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। इससे कार्य में बार-बार विलंब होता रहा। इससे पहले दावा किया गया था कि इंटरचेंज का निर्माण नोएडा एयरपोर्ट के चालू होने से पहले पूरा कर लिया जाएगा। एयरपोर्ट शुरू होने की तारीख नजदीक आ गई है जबकि अभी तक इंटरचेंज का निर्माण शुरू भी नहीं हुआ है।

एयरपोर्ट के कार्य में आई तेजी

जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्य सितंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा। ऐसे में यह इंटरचेंज एयरपोर्ट से सीधे ईपीई तक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इससे बनने से दिल्ली, हरियाणा और अन्य एनसीआर क्षेत्रों से एयरपोर्ट तक पहुंचना सुविधाजनक हो जाएगा। कम समय में लोग एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे।

---विज्ञापन---

परियोजना के प्रमुख लाभ

यात्रियों को जाम से राहत, समय की होगी बचत। लॉजिस्टिक और मालवाहक वाहनों के लिए ऐसा रूट होगा जहां कभी जाम की स्थिति नहीं बनेगी। उनका पूरा सफर एक्सप्रेस वे का होगा। इस इंटरचेंज की मांग कई सालों से हो रही है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: Swiggy डिलीवरी ब्वाय ने सोसायटी में ऐसा क्या कर दिया कि सोशल मीडिया पर हो रही थू थू

First published on: Jul 14, 2025 07:22 PM

संबंधित खबरें