---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

प्रसव के दौरान डॉक्टर ने महिला के पेट में छोड़ दी पट्टी, हो गई मौत

देहरादून के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर की कथित लापरवाही से 26 वर्षीय ज्योति पाल की मौत हो गई. मृतका के पति ने आरोप लगाया है कि जनवरी में हुए सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने पेट में पट्टी छोड़ दी थी, जिससे बाद में गंभीर संक्रमण हो गया और ज्योति की मौत हो गई. पीड़ित परिवार की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 22, 2025 22:18
Dehradoon
Photo Source- Freepik

उत्तराखंड में डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई है. मामला देहरादून का है, जहां एक निजी अस्पताल में 26 साल की ज्योति पाल की मौत से हड़कंप मच गया है. मृतक महिला के पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी की मौत डॉक्टर की लापरवाही के कारण हुई है. पति ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों ने प्रसव के दौरान उसके पेट के अंदर एक पट्टी छोड़ दी थी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि घटना की जांच के लिए देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज शर्मा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित की गई है. मृतक ज्योति के पति प्रज्ज्वल पाल ने शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके मुताबिक, इसी साल जनवरी में सिजेरियन सेक्शन के ज़रिए ज्योति ने एक बेटे को जन्म दिया था.

---विज्ञापन---

ऑपरेशन के बाद बिगड़ी महिला की तबियत

पति का आरोप है कि डॉक्टरों ने सर्जरी के दौरान उसके पेट में पट्टी छोड़ दी और उसे टांके लगा दिए, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. पति ने बताया कि प्रसव के बाद महिला को सब कुछ ठीक नहीं लग रहा था और बाद में पेट दर्द तेज हो गया. शिकायत में कहा गया है कि कुछ दिनों बाद ज्योति को पेट में दर्द होने लगा, जिसके बाद उसे उसी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर कारण नहीं बता पाए.

कुछ ही दिन में उसकी हालत अधिक बिगड़ गई. इसके बाद उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जांच में सामने आया कि उसके पेट के अंदर पट्टी है, जिसके कारण गंभीर रूप से संक्रमण हो चुका था. यह संक्रमण इस कदर बढ़ गया कि बाद में उसकी मौत हो गई. अब इस मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: देहरादून में होगा 47वां ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन्स कॉन्फ्रेंस 2025, सांसद नरेश बंसल ने किया ब्रोशर विमोचन

इससे पहले मार्च महीने में मेरठ से भी ऐसी ही लापरवाही की खबर सामने आई थी, जहाँ डॉक्टर पर सी-सेक्शन के बाद महिला के पेट में रुई का एक बंडल छोड़ने के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई गई थी.

First published on: Oct 22, 2025 10:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.