Ghaziabad News: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर 22 अगस्त को गाजियाबाद में लगभग 120 से भी अधिक तेज रफ्तार कार ने ड्यूटी पर मौजूद एक ट्रैफिक पुलिस को जोरदार टक्कर मार दी थी। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो शनिवार को सामने आया था। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी 100 मीटर से भी अधिक दूर जाकर गिरा था। विजय नगर पुलिस ने हादसे में घायल हुए पुलिसकर्मी विपिन कुमार को मणिपाल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था। रविवार तड़के उपचार के दौरान घायल सिपाही विपीन कुमार की अस्पताल में मौत हो गई। जिसके बाद मृतक सिपाही के परिजनों में कोहराम मचा है।
120 से अधिक थी कार की रफ्तार
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट का वीडियो देखकर लोगों की रुह कांप गई। पुलिस ने बताया कि 22 अगस्त की शाम को बेकाबू कार दिल्ली से मेरठ की ओर जा रही थी। कार की स्पीड लगभग 120 किलोमीटर प्रतिघंटा से भी अधिक बताई जा रही है। गाजियाबाद क्षेत्र में दो पुलिसकर्मी एक लेन से गाड़ियों को निकलवा रहे थे। इस दौरान ड़यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी विपिन कुमार कार की रफ्तार देखकर डिवाइडर की तरफ बढ़ा, तो कार भी डिवाइडर की तरफ तेजी से बढ़ी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू कार ने ट्रैफिक पुलिस को उड़ाया, CCTV में कैद हुई घटना
अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
तेज रफ्तार कार ने सीधी टक्कर ट्रैफिक पुलिसकर्मी विपिन कुमार को टक्कर मार दी। हादसा इतनी तेज था कि सिपाही लगभग 100 मीटर से भी अधिक दूरी पर जाकर गिरा और गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल सिपाही को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रविवार तड़के उनकी उपचार के दौरान सिपाही विपिन कुमार की मौत हो गई। मृतक ट्रैफिक सिपाही विपिन कुमार मूलरूप से खुर्जा स्थित विमलानगर के रहने वाले थे। उनके एक भाई अक्षय कुमार भी गाजियाबाद में ट्रैफिक सिपाही के रूप में तैनात है। रविवार तड़के हुई उनकी मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बाल-बाल बचा था दूसरा पुलिसकर्मी
इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि गाड़ी आरोपी चालक के भाई के नाम पर है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के समय ड्यूटी पर 2 पुलिसकर्मी तैनात थे। जब तेज रफ्तार कार बाहर जाने वाली लेन की तरफ मुड़ी। वहां पहले से ही जाम देखकर कार चालक ने कार को डिवाइडर की तरफ मोड़ दिया। अचानक टर्न लेने से कार पहले पुलिसकर्मी के बेहद पास से गुजरी। वीडियो में पुलिसकर्मी बचते हुए पैर उठाते हुए भी दिख रहा है। जिसके बाद कार ने विपिन कुमार को टक्कर मारी।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में ठगों ने युवती को सेबी का फर्जी रजिस्ट्रेशन दिखाकर लगा दी 44 लाख की चपत