Kanwar Yatra 2025: हरिद्वार से जल लेकर नोएड़ा लौट रहे तीन कांवड़ियों की बाइक रविवार दोपहर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भोजपुर के पास अचानक अनियंत्रत होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार तीनों कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान एक कांवड़िए की मौत हो गई। अन्य दो कांवड़ियों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने हादसे की सूचना उनके परिनजों को दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरिद्वार से वापस नोएडा लौट रहे थे कांवड़िए
जानकारी के अनुसार, नोएडा के भंगेल में आकाश अपने परिवार के साथ रहता था। बताया गया है कि वह अपने दो साथियों नोएडा निवासी अंशुल और राहुल के साथ बाइक से कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गया था। रविवार दोपहर जल लेकर तीनों पर बाइक पर सवार होकर वापस नोएडा लौट रहे थे। इस दौरान जब वह दिल्ली-मेरठ हाइवे पर भोजपुर के पास पहुंचे तो अचानक उनकी बाइक अनियंत्रत होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गइ। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को तुरंत मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान आकाश की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
दोनों घायलों का चल रहा उपचार
हादसे में घायल हुए दो अन्य कांवड़िए अंशुल और राहुल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं हादसे के बाद से ही मृतक आकाश के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया है कि हादसा इतनी तेज था कि तीनों बाइक से उछलकर काफी दूर जाकर गिरे थे। वहीं इस मामले में मोदीनगर एसीपी ज्ञानप्रकाश राय के अनुसार, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- मोदीनगर में एंबुलेंस की टक्कर से गाजियाबाद के 3 कावड़ियों की मौत, 2 अन्य घायल