Delhi Meerut Rapidex Rail Ticket Updates: दिल्ली-मेरठ रैपिडेक्स रेल को अभी चालू होने में कुछ वक्त लग सकता है। हालांकि इस वक्त में एनसीआरटीसी यात्रियों की सुविधा को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है। ताजा अपडेट के अनुसार, ऐसा सिस्टम बनाया जा रहा कि यात्रियों को टिकट के लिए कतार में लगने की जरूरत न हो। इसके लिए फोन से टिकट बुक करने या खरीदने की सुविधा पर काम किया जा रहा है।
यात्रियों की सुविधाओं के लिए हो रहा काम
आरआरटीएस ने अपनी हाई-स्पीड ट्रेन की तैयारी तेज कर दी है। पहले चरण से शुरू होने वाले रैपिडेक्स रेल नेटवर्क के इस्तेमाल को सुविधाजनक बनाने के लिए कई काम किए जा रहे हैं। आरआरटीएस की योजना के मुताबिक, पूरे रूट के हर स्टेशन पर ई-टिकटिंग संभव होगी। इसके बाद स्टेशन पर टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होगी।
पूरे रूट पर बने हैं पांच स्टेशन
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस पूरे रूट पर आरआरटीएस के पांच स्टेशन तैयार हो चुके हैं। मेरठ रोड तिराहे पर स्टेशन का काम फिलहाल पूरा हो रहा है। आरआरटीएस के मुताबिक इस स्टेशन की फिनिशिंग का काम भी तेजी से चल रहा है। ताकि जल्द से जल्द काम खत्म हो सके।
ऐप पर काम कर रहा है आरआरटीएस
बताया गया है कि जिन स्टेशनों पर काम पूरा हो चुका है, वहां यात्रियों को सुविधाएं दी जा रही हैं। रैपिडेक्स ट्रेन की टिकट के लिए आरआरटीएस एक ऐसा ऐप बनाने पर काम कर रहा है, जिससे आम लोग अपने घर से ही ट्रेन का टिकट बुक कर सकेंगे। यात्रियों को स्टेशन या टिकट काउंटर जाने की जरूरत नहीं होगा।