Danish Ali Reaction on Party Suspension From BSP: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से लोकसभा सांसद दानिश अली को बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने शनिवार को पार्टी से सस्पेंड कर दिया। BSP ने दानिश अली पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए सस्पेंड किया है। अब पार्टी के इस एक्शन पर दानिश अली की पहली प्रतिक्रियां सामने आई है। दानिश अली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, जिसमें उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती का ये फैसला भविष्य में जरूर दुर्भाग्यपूर्ण साबित होगा।
पार्टी का ये फैसला दुर्भाग्यपूर्ण
बहुजन समाज पार्टी से सस्पेंड होने पर दानिश अली ने कहा कि ‘मैं कभी भी किसी भी तरह की पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं रहा हूं। मेरे अमरोहा की जनता इस बात की गवाह है। लेकिन बसपा प्रमुख मायावती का मुझे पार्टी से सस्पेंड करने का फैसला भविष्य में जरूर दुर्भाग्यपूर्ण साबित होगा। मैं उनका मायावती दीदी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे अमरोहा से चुनाव लड़ने का मौका दिया।’
#WATCH | On his suspension from the Bahujan Samaj Party, MP Danish Ali says, "…Her (BSP chief Mayawati) decision is unfortunate. I have never engaged in any kind of anti-party activities. The people of my Amroha are witness to this. I have opposed the anti-people policies of… https://t.co/7YbNQTdBt9 pic.twitter.com/ksUapXKvGm
— ANI (@ANI) December 9, 2023
---विज्ञापन---
मैं आगे भी ऐसा करता रहूंगा
दानिश अली ने ये भी कहा कि ‘मैंने भाजपा सरकार की कुछ जनविरोधी नीतियों का विरोध किया है और आगे भी ऐसा करता रहूंगा। अगर ऐसा करना गुनाह है तो हां मैंने ये गुनाह किया है और मैं इसकी सजा भुगतने को तैयार हूं।’ उन्होंने कहा कि ‘चंद पुंजीपतियों के द्वारा जनता की संपत्ति की लूट के खिलाफ मैंने आवाज उठाई है और हमेशा इसके खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा।’
यह भी पढ़ें: BSP ने सांसद दानिश अली को किया सस्पेंड, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
दानिश अली का सस्पेंशन लेटर
बता दें कि, BSP ने दानिश अली के सस्पेंशन लेटर में साफ-साफ लिखा- ‘आपको कई बार मौखिक रूप से चेताया गया था कि आप पार्टी की नीतियों, विचारधारा और अनुशासन के खिलाफ किसी भी तरह की बयानबाजी न करें, लेकिन कई बार कहने के बाद भी आप लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होते रहे।’