---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘दामाद’ संग भागी ‘सास’ के प्रेगनेंसी रूमर्स वायरल, इंटरव्यू में राहुल के पिता ने किया बड़ा खुलासा

अलीगढ़ में दामाद संग भागी सास अनिता की प्रेगनेंसी की खबरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। राहुल के पिता ने इंटरव्यू में इस पर क्या कहा? जानिए इस वायरल लव स्टोरी का नया मोड़।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 16, 2025 10:44
Aligarh Saas Damad Case Latest Update
Aligarh Saas Damad Case Latest Update

Aligarh Saas Damad Case Latest Update: अलीगढ़ के भगोड़े सास और दामाद की खबरें हर तरफ फैली हुई हैं। शादी से 9 दिन पहले होने वाला दुल्हा राहुल अपनी होने वाली सास अनिता के साथ फरार हो गया। अब सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि होने वाली सास यानी अनिता प्रेग्नेंट हैं और वो राहुल के बच्चे की मां बनने वाली हैं। इस बात पर राहुल के पिता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए जान लेते हैं कि शिवानी के होने वाले ससुर होने वाली समधन की प्रेगनेंसी रुमर्स पर क्या कहा…

अनिता के प्रेगनेंसी रुमर्स में कितनी सच्चाई?

अलीगढ़ के सास-दामाद जब से घर से भागे हैं, लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर खबरें आ रही हैं कि अनिता राहुल के बच्चे की मां बनने वाली है। इन खबरों से सोशल मीडिया पर और आग लग गई है। टीवी 9 के पत्रकार को दिए इंटरव्यू में जब अनिता के प्रेग्नेंसी रुमर्स को लेकर राहुल के पिता से बात की गई तो उन्होंने इस बात का सीधे तौर पर इंकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि वो यहां रहने तो जरूर आई थी लेकिन यहां अपनी सास के साथ सोती थी। हां अपने पति से फोन करने के नाम पर ऊपर जाती थी और कई घंटे बिताती थी। वहीं बेटा भी जब घंटों फोन पर बिजी रहता था तो पूछने पर बोलता था कि वो अपने दोस्तों से बात कर रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:अफगानिस्तान के बाद इस देश में आया भूकंप, जानें कितनी रही तीव्रता

भावुक हुआ पिता

इस बारे में बोलते हुए राहुल के पिता भावुक हो गए और रोने लगे। उन्होंने कहा कि कभी उन्होंने इस बारे में सोचा भी नहीं था कि उनके साथ ऐसा कुछ होगा। राहुल उनका बड़ा बेटा है और उसे ही उन्होंने सारी जिम्मेदारियां सौंपी हैं। राहुल के पिता ने बताया कि उनका बेटा सिर्फ 20 साल का है, उसे इतनी समझ नहीं है, लेकिन उन्होंने अब उसे बेदखल करने के बारे में सोच लिया है।

घर पर रहने आई थी समधन

राहुल के पिता ने बताया कि उनकी होने वाली समधन उनके घर पर 4-5 दिन के लिए रहने आई थी। हालांकि वो नीचे समधन के साथ सोती थी और राहुल ऊपर अपने कमरे में सोता था। अनिता कई बार ऊपर ये कहकर जाती थी कि उसके पति का फोन आया है तो वो बात करने जा रही है। इसके बाद वो घंटों ऊपर रहती थी और बुलाने पर ही नीचे आती थी। अब ऊपर क्या होता था इस बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: योगी राज में 16 IAS ट्रांसफर, अयोध्या के DM समेत कई इधर-उधर

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Apr 16, 2025 10:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें