UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने प्रदेशवासियों को नववर्ष 2023 (New Year 2023) की बधाई दी। साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार गंभीरता के साथ काम कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उम्मीद जताई है कि इस दिशा में राज्य सरकार के प्रयासों को नए साल में पंख लगेंगे।
देश के विकास में योगदान दे रहा यूपी
सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में विभिन्न परियोजनाएं और कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिन्होंने लोगों की जीवन शैली को बेहतर बनाने में मदद की है। चौतरफा विकास और विभिन्न जनहितकारी कदमों के चलते उत्तर प्रदेश अब एक नई पहचान के साथ देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
आप सभी को ईसवी सन् -2023 की हार्दिक बधाई!
प्रभु श्री राम की कृपा से यह नूतन वर्ष आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य, उत्साह और आरोग्यता से अभिसिंचित करे।
---विज्ञापन---— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) January 1, 2023
कोविड-19 को लेकर की ये अपील
डबल इंजन की सरकार द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों का लाभ अब गांवों, गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं और समाज के सभी वर्गों तक पहुंच रहा है। साथ ही सीएम ने लोगों से यह भी अपील की कि वे सुनिश्चित करें कि इस अवसर पर आयोजित सभी समारोह और कार्यक्रम कोविड-19 के मद्देनजर सावधानियों के साथ हों।
समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को #नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि नव वर्ष सबके जीवन में सुख, समृद्धि, संपन्नता और आरोग्यता का संचार करे।#HappyNewYear2023 pic.twitter.com/h3piaZxVJb— Brajesh Pathak (मोदी का परिवार) (@brajeshpathakup) December 31, 2022
समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को नूतन वर्ष 2023 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि आप सभी के जीवन में नया वर्ष ढेर सारी खुशियां, उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि एवं वैभव लेकर आये।#नूतन_वर्ष_2023#नव_वर्ष_2023#HappyNewYear2023 pic.twitter.com/nwYOfK41bq
— Keshav Prasad Maurya (मोदी का परिवार) (@kpmaurya1) January 1, 2023
दोनों डिप्टी सीएम ने भी दी बधाइयां
प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की ओर से भी नववर्ष पर प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई और शुभकामनाएं दी गई हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए ट्वीट किया है। लिखा है, समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को नूतन वर्ष 2023 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि आप सभी के जीवन में नया वर्ष ढेर सारी खुशियां, उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि एवं वैभव लेकर आये।