---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

CM धामी ने दी नकल और कोचिंग माफियाओं को चेतावनी, कहा- ‘नकल जिहादियों को मिलाएंगे मिट्टी में’

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को भाजपा पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया और कोचिंग और नकल माफिया पर हमला बोला. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद कोचिंग माफिया और नकल माफिया एक होकर नकल जिहाद छेड़ने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन सरकार नकल जिहादियों को हर हाल में मिट्टी में मिलाकर रहेगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Sep 24, 2025 22:51

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को भाजपा पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया और कोचिंग और नकल माफिया पर हमला बोला. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद कोचिंग माफिया और नकल माफिया एक होकर नकल जिहाद छेड़ने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन सरकार नकल जिहादियों को हर हाल में मिट्टी में मिलाकर रहेगी.

नकल विरोधी कानून हुआ लागू- सीएम धामी

बुधवार को भाजपा पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, राज्य सरकार ने नकल माफिया पर अंकुश लगाने के लिए देश का सर्वश्रेष्ठ नकल विरोधी कानून लागू किया. इसके बाद से 100 से अधिक नकल माफिया को जेल भेजा गया है. सरकार के प्रयासों से बीते चार सालों में पारदर्शिता के साथ 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं. अब युवा अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर कई- कई परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं.

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री ने दी चेतावनी

उन्होंने आगे कहा, लेकिन कुछ लोगों को युवाओं की यह प्रगति रास नहीं आ रही है. इसलिए ऐसे शरारती तत्व संगठित होकर युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की सख्ती से बौखलाया नकल और कोचिंग माफिया एक होकर देवभूमि में नकल जिहाद छेड़ने का का प्रयास कर रहा है. इसके जरिए जांच पूरी होने से पहले ही, प्रदेश में अराजकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में SSSC परीक्षा प्रकरण की SIT करेगी जांच, हाईकोर्ट के रिटायर जज करेंगे निगरानी

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ऐसे तत्वों के इरादों को सफल नहीं होने देगी, राज्य सरकार हर हाल में परीक्षा माफिया और नकल जिहादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए कृतसंकल्प है. सरकार नकल जिहाद की किसी भी कोशिश को पूरा नहीं होने देगी.

First published on: Sep 24, 2025 09:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.