---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

भयंकर बारिश से चमोली में फटा बादल, युवक और युवती लापता, उफान पर बह रही 2 नदियां

Cloudburst in Chamoli: उत्तराखंड में मानसून के बादल जमकर बरस रहे हैं, जिसके चलते बीती रात चमोली में बादल फटा, जिसके बाद आए पानी और मलबे ने काफी तबाही मचाई। कई घर और सड़कें मलबे में दबी हैं। कई लोगों के लापता होने की भी आशंका है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Aug 23, 2025 09:22
Cloudburst | Chamoli | Uttarakhand
उत्तराखंड में कई दिन से भारी बारिश का दौर जारी है।

Cloudburst in Chamoli: उत्तराखंड के चमोली में थराली इलाके में टुनरी गधेरे में बादल फटा है। भारी बारिश होने से बादल फटने के बाद पानी के साथ मलबा आया, जिसके नीचे कई घर दब गए। सगवाड़ा गांव में एक युवक और युवती के लापता होने की सूचना है। NDRF, SDRF, पुलिस और प्रशासन की टीमें बारिश के बीच ही बचाव में जुटी हैं। थराली की तहसील राड़ीबगड़ और चेपड़ों में बारिश ने कहर मचाया है। मलबे में कई गाड़ियां दबी हैं। पिंडर और प्राणमती नदी उफान पर बह रही हैं।

थराली में आपदा से हुए नुकसान का विवरण

बदल फटने से थराली बाजार, कोटदीप तहसील थराली परिसर मे काफी पानी और मलबा भर गया है। तहसील परिसर में खड़ी गाड़ियां भी मलबे में दबी हैं। सागवाड़ा गावं में एक लड़की के भवन के अंदर मलबे मे दबने की सूचना है। चेपड़ो बाजार मे कुछ दुकानें मलबे के कारण क्षतिग्रस्त हुई हैं और एक दुकान के लापता होने की सूचना है। थराली ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा मे बंद है। थराली सागवाड़ा मार्ग भी बंद है। उप-विभागीय मजिस्ट्रेट के घर में भी मलबा घुस गया है।

स्कूल बंद और लोगों को किया गया सतर्क

हालातों केा देखते हुए तीनों विकासखंडों थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं भूस्खलन और जलभराव होने का खतरा और बढ़ गया है। नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। बता दें कि पूरे उत्तराखंड में मानसून के बादल जमकर बरस रहे हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 5 दिन उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने का अलर्ट दिया गया है।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री धामी ने आपदा पर जताया शोक

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा पर दुख जताया और लापता लोगों के कुशल होने की कामना की। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य मौके पर जारी हैं। वे चमोली प्रबंधन से संपर्क कर चुके हैं। हालातों पर खुद नजर रख रहा हूं। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि चमोली जिले के थराली में बादल फटने से घरों, बाजारों और SDM के घर में मलबा और पानी भर गया है। जिला मजिस्ट्रेट मौके पर हालातों का जायजा लेने पहुंचे। चमोली के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) भी मौके पर पहुंचे हैं।

उत्तरकाशी में बादल फटने से मची थी तबाही

बता दें कि गत 9 जुलाई 2025 को भी चमोली में बादल फटा था, जिसके बाद आए पानी और मलब से कई घरों और गौशालाओं को नुकसान पहुंचा था। वहीं एक नाला नदी में तब्दील हो गया था। इसके बाद 5 अगस्त 2025 उत्तरकाशी के धराली गांव और हर्षिल घाटी में बादल फटने के बाद भयंकर तबाही मची थी। धराली गांव में बादल फटने से खीर गंगा नदी में बाढ़ आई थी, जिससे पूरा धराली गांव तबाह हो गया।

4 लोगों ने जान गंवाई थी और 50 से ज्यादा लोग लापता हुए थे, जिनका सुराग ही नहीं लगा। घर, होटल और होम स्टे सब बह गए थे। गंगोत्री धाम का रोड कनेक्शन कट गया था। सेना, NDRF, SDRF और ITBP ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था।

First published on: Aug 23, 2025 07:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.