Ghaziabad News: दिल्ली संसद में तैनात ग्रेटर नोएडा के रहने वाले एक CISF जवान की रविवार को गाजियाबाद इंदिरापुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया गया है कि वह ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान CISF कट के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी वाहन चालक की तलाश करने में जुटी है। वहीं जवान की मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू कार ने ट्रैफिक पुलिस को उड़ाया, CCTV में कैद हुई घटना
CISF कट के पास हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर स्थित चिरौली गांव निवासी 37 वर्षीय सुशील कुमार की हाल में दिल्ली संसद में तैनाती थी। बताया गया है कि वह रोजाना गाजियाबाद CISF कैंप से दिल्ली संसद में ड्यृटी करने के लिए जाते थे। रविवार सुबह वह दिल्ली जाने के लिए कैंप से निकले थे। इसी दौरान वह किसी काम से CISF कट के पास रुक गए। तभी वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: गाजियाबाद में एनकाउंटर, लूटपाट करने वाला एक बदमाश गिरफ्तार, जिंदा कारतूस बरामद
राजकीय सम्मान के साथ दी गई श्रद्धांजली
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत उन्हे घायल अवस्था में पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को CISF कैंप लाया गया। जहां उन्हे राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजली दी गई। उसके बाद उनके परिजन के लोग शव को गांव लेकर गए। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में सिपाही सौरभ हत्याकांड, पुलिस ने 23 आरोपियों पर लगाया गैंगस्टर, संपत्तियों की जांच हुई शुरू