Lucknow: कुछ साल पहले आपने अभिनेता अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘बंटी और बबली’ तो देखी ही होगी। दोनों की जोड़ी लोगों की आंखों में धूल झोंककर धोखाधड़ी करते थे। अब ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में देखने को मिला है, लेकिन रील लाइफ की तरह रियल लाइन में चूना लगाना इस दंपति को भारी पड़ गया।
गुडंबा थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया
जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘बंटी और बबली’ से प्रेरित होकर धोखाधड़ी की वाकदात को अंजान देने के आरोपी में लखनऊ के गुडंबा इलाके से पति और पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। ज्वैलर्स को ठगने के आरोप में गिरफ्तार दोनों की पहचान अंजलि (29) और उसके सहयोगी पति रंजीत कुमार (30) के रूप में हुई है। अंजलि मास्टरमाइंड है।.
और पढ़िए –Rose Price Noida: वैलेंटाइन वीक में 4 गुना हुई लाल गुलाब की कीमत, ये गुलाब सबसे महंगा
महंगे कपड़े पहनकर जाते थे ज्वैलरी शॉप
गुडंबा थाना के प्रभारी आलोक राय ने बताया कि दोनों महंगे कपड़े पहनकर और रुतबे के साथ एक ज्वैलरी स्टोर पर पहुंचते थे। इसके बाद दुकानदार से गहने दिखाने को बोलते थे। पुलिस ने बताया कि गहने को देखते समय पति उन्हें काउंटर पर रखता था, जबकि पत्नी अंजलि उन्हें चुरा लेती थी। फिर अंजलि उन गहनों को विदेशी बताकर लोगों को बेच देते थे। इतना ही नहीं दोनों नकली रसीदें भी बनाते थे।
दुकानदार को हरकतों पर हुआ शक, तो पकड़े गए
थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को दोनों एक ज्वैलरी की दुकान पर गए थे। यहां ज्वैलर को महिला और पुरुष पर शक हो गया। दुकान में आते ही दोनों ने महंगे से महंगे गहने दिखानो को कहा। पुलिस ने दुकानदार के हवाले से बताया कि दुकान में बैठने के दौरान दोनों की हरकतों की निगरानी की तो उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पुलिस का कहना है कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। पूर्व में की गई गटनाओं के बारे में भी जानकारी की जा रही है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By