---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

बेटी की शादी के लिए पैसे मांगे तो बुजुर्ग पिता को पीटा, बुलंदशहर के कलयुगी बेटे

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में कलियुगी बेटों ने पिता की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। पिता ने तीनों बेटों के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज करवाई है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 5, 2025 13:39
Bulandshahr news

शाहनवाज चौधरी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पिता-पुत्र के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कलयुगी बेटों ने पिता की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। पिता का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने अपने बेटों से कंवारी बेटी की शादी के लिए रुपयों के बंदोबस्त के लिए कहा था। पिता की यह बात बेटों को नागवार गुजरी और उन्होंने पिता की सरेआम डंडों से पिटाई कर दी। पीड़ित पिता ने थाने में तीनों बेटों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

---विज्ञापन---

जफरुद्दीन की दो पत्नियां

यह मामला पहासू थाना क्षेत्र के गांव करौरा का है। यहां गांव के रहने वाले जफरुद्दीन की दो पत्नियां हैं। जफरुद्दीन को पहली पत्नी से 3 बेटे फजरु, अमन, जीशान और एक बेटी है। वहीं, दूसरी पत्नी से एक बेटा बिलाल है। पहासू थाना क्षेत्र के गांव करौरा निवासी जफरुद्दीन की दो पत्नियां हैं। पहली पत्नी से 3 बेटे फजरु, अमन, जीशान और एक बेटी है, जबकि दूसरी पत्नी से एक बेटा बिलाल है। जफरुद्दीन के पास 60 बीघा खेती की जमीन है, जो पहली और दूसरी पत्नी के बच्चों के बीच आधी-आधी बंटी हुई है।

लाठी-डंडों से की पिता की पिटाई

जफरुद्दीन ने बताया कि उनकी बेटी कंवारी है। उसकी शादी के लिए उन्होंने अपने तीनों बेटों से रुपयों का बंदोबस्त करने के लिए कहा था। बेटों ने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि दूसरी पत्नी के बेटे को आधा हिस्सा नहीं, बल्कि 5वां हिस्सा दो। अगर उसे आधा हिस्सा दोगे, तो शादी का खर्च भी आपको ही उठाना पड़ेगा। इसी को लेकर बात बढ़ी जो कुछ ही देर में बेकाबू हो गई।

इसके बाद तीनों बेटों ने उन पर लाठी, डंडों और नुकीले हथियारों से हमला किया। इसके अलावा, उन तीनों ने जफरुद्दीन की दूसरी पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार किया और छोटे बेटे बिलाल को मारा। पिता को मारने के बाद तीनों बेटे उन्हें तड़पता हुआ छोड़ गए। इसके बाद गांव के लोगों ने जफरुद्दीन को स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां उन्हें कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज बुलंदशहर के लिए रेफर कर दिया गया।

पिटाई का वीडियो वायरल

पिता की पिटाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें तीनों बेटे अपने पिता की पिटाई करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, पिता के साथ गाली-गलौच और सौतेली मां के साथ दुर्व्यवहार करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Delhi: लग्जरी कार चोरी कर सोशल मीडिया पर करते थे दिखावा; जानें कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे

बेटों के खिलाफ FIR दर्ज

पीड़ित जफरुद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी तीनों बेटों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी बेटे फजरु, अमन और जीशान को पकड़ने की कोशिश पुलिस की तरफ से की जा रही है। पहासू के थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित का मेडिकल करवा कर FIR दर्ज कर ली गई है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 05, 2025 01:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें