---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Bulandshahr News: नाबालिग पोती को दादा ने किया गर्भवती, घर से ले भागा था

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां दादा अपनी 14 वर्षीय पोती को लेकर फरार हो गया और वह 6 माह की गर्भवती पाई गई। पुलिस ने POCSO और रेप की धाराओं में केस दर्ज किया है। पढ़ें शाहनवाज चौधरी की रिपोर्ट...

Author Edited By : Hema Sharma Updated: May 12, 2025 15:07
Bulandshahr News
Bulandshahr News

Bulandshahr News: यूपी के जनपद बुलंदशहर में रिश्तों के कत्ल की एक और घटना सामने आई है। यहां जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते का दादा पौती को भाग ले गया। इतना ही नहीं पीड़िता 6 माह की प्रेग्नेंट भी हो गई। पुलिस ने नाबालिग को रिकवर किया, तो रिश्तों के कत्ल का स्याह सच सामने आ गया। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर रेप और पोक्सो की धाराओं को जोड़ दिया है।

20 अप्रैल को जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी सन्दिग्ध परिस्थियों में गायब हो गई थी। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर बहला फुसला कर भगा ले जाने की धाराओं में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस ने 6 मई को पीड़िता को बरामद भी कर लिया।

---विज्ञापन---

बयान में पीड़िता ने अपने रिश्ते के दादा भूरा पर भगा ले जाने का आरोप लगाया। पीड़िता ने पिछले 8 माह से दादा द्वारा जबरन रेप करने की बात भी पुलिस को बताई। पुलिस ने पोक्सो और रेप की धाराओं में मामले को तरमीम कर लिया है। बड़ा सवाल यह है जब खून के रिश्तों के बीच महिलाएं सुरक्षित नहीं है तो और कहा महफूज़ होंगी।

दादी के जापे में जाती थी पीड़िता

करीब एक साल पहले आरोपी दादा की पत्नी को डिलीवरी हुई थी। पीड़िता अपनी मां के साथ दादी के जापे में जाती थी। इसी दौरान दादा ने पौती को फंसाने के जाल फेंका। बताया गया है पौती को भगा ले जाने के बाद शक न हो, इसलिए दादा गांव में आता जाता रहता था, लेकिन बरामदगी के बाद किशोरी ने दादा का काला चिट्ठा खोल दिया। अब सब लोग दादा को थू थू कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

दादा ने बनाया हवस का शिकार

आरोपी की पत्नी पिछले 9 माह से प्रेग्नेंट थी। डिलीवरी हुई। इसके बाद भी दादा अपनी पत्नी के पास नहीं जा पाता था। इसलिए हवश मिटाने के लिए दादा वहशी बन गया और उसने पौती के साथ लगातार रेप की वारदात को अंजाम दिया। जिससे वह 06 माह की गर्भवती हो गई। आपको बता दें आरोपी पीड़िता का सगा नहीं, बल्कि रिश्ते का दादा बताया जा रहा है।

आरोपी दादा अरेस्ट

एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया, रेप और पाक्सो की धाराओं को बढ़ाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। किशोरी का मेडीकल भी कराया गया है। बयान भी दर्ज किए गए हैं। फिलहाल किशोरी वन स्टॉप सेंटर में है।

First published on: May 12, 2025 02:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें