सीएम योगी और ओएसडी बल्लू राय पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले भोलेंद्र पाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिपराइच विधानसभा सीट से भाजपा विधायक महेन्द्र पाल सिंह के भाई भोलेन्द्र पाल सिंह ने बीती रात फेसबुक पर सीएम योगी आदित्यनाथ, गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विपिन सिंह और मुख्यमंत्री के ओएसडी बल्लू राय पर अभद्र टिप्पणी की थी।
अब तक 7 एफआईआर दर्ज
इस मामले में 3 दिन में गोरखपुर के 4 थाने में आरोपी के खिलाफ अभी तक 7 एफआईआर दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बीती शाम पुलिस ने टिप्पणी करने वाले भोलेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, भाजपा विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने भाई के इस कृत्य पर माफी मांगते हुए कहा है कि उनका भाई से खून के रिश्ते को वे नकार नहीं सकते हैं, लेकिन उनका भाई से 25 साल से कोई संबंध नहीं है। बीजेपी की छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
गुरुवार रात को की थी फेसबुक पर टिप्पणी
विधायक के भाई भोलेंद्र पाल सिंह ने गुरुवार रात फेसबुक पर सीएम योगी, उनके ओएसडी और ग्रामीण क्षेत्र के एक विधायक पर अभद्र टिप्पणी की थी। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद परिवार के लोगों ने पोस्ट डिलीट कर दी। इसके बाद भोलेंद्र सिंह फरार था। पुलिस ने उसके घरवालों से पूछताछ की।
*BJP विधायक के भाई ने योगी पर अभद्र टिप्पणी की:* गोरखपुर में छह FIR, भट्ठे पर रेड; MLA बोले-खून का रिश्ता, CM से माफी मांगता हूं https://t.co/cgVDdGyu18 pic.twitter.com/wk5U6AYRaD
---विज्ञापन---— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) August 31, 2025
टीम को कच्ची शराब बनाने के सबूत मिले
उसकी तलाश में क्राइम ब्रांच सहित कई थानों की टीमें लगाई गई। शनिवार रात भोलेंद्र के ईंट-भट्ठे पर एसडीएम सदर दीपक गुप्ता, आबकारी विभाग की टीम और पुलिस ने छापा मारा। यहां टीम को कच्ची शराब बनाने के सबूत भी मिले हैं। पुलिस को भारी मात्रा में लहना (उधार दिया हुआ धन) भी बरामद किया गया। रविवार देर शाम पिपराइच पुलिस ने आरोपी भोलेंद्र पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें- No Helmet No Fuel: उत्तरप्रदेश में आज से इन लोगों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, सरकार ने अनिवार्य की शर्त