Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही से सांसद और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस संबंधी स्थाई समिति के सदस्य रमेश चंद बिंद को धमकी मिली है। फोन करने वाले कहा कि 10 लाख रुपए दे दो वरना बेटे को किडनैप कर लूंगा। रमेश चंद को 7 अगस्त को 2 कॉल धमकी भरे आए। जिसमें तकरीबन तीन मिनट की बात सांसद ने इस धमकी देने वाले शख्स से की। हालांकि बाद में उन्होंने फोन कट कर दिया। जिसके बाद फिर उस शख्स ने फोन किया लेकिन रमेश चंद ने फोन नही उठाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रमेश चंद ने दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। पुलिस ने उस नंबर का लोकेशन निकाला तो भदोही का लोकेशन पुलिस को मिला। ऐसे में पुलिस ने फौरन टीम के जरिए मिथलेश नमक उस शख्स तक जा पहुंची जिसने सांसद को धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार एक जांच शुरू कर दी है । इस मामले की जांच पुलिस के साथ साथ क्राइम ब्रांच की टीम कर रही थी।
सांसद के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा
गौरतलब है कि रमेश चंद बीजेपी से सांसद के अलावा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस संबंधी स्थाई समिति के सदस्य भी हैं । आरोपी को पुलिस दिल्ली लेकर आई है, जहां उसे पूछताछ की जा रही है। उसे अब कोर्ट में भी पेश किया जाएगा जहां पुलिस उसकी कस्टडी की मांग कर उसकी मंशा जानने कि कोशिश करेगी और क्या इसमें कोई और भी शामिल था इसकी भी जांच की जाएगी। वहीं इसके आपराधिक रिकार्ड की भी जांच की जाएगी। आपको बताते चले सांसद को मिली धमकी और फिर शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने सांसद रमेश के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई।
यह भी पढ़ें: सीमा हैदर और फिल्म प्रोड्यूसर का कटा पाकिस्तान जाने का टिकट, जानें क्यों?