---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

बरेली हिंसा पर प्रशासन का बड़ा फैसला, 48 घंटे के लिए बंद किया इंटरनेट

Bareilly Violence Row: उत्तर प्रदेश के बरेली में 'I Love Muhammad' पोस्टर विवाद को लेकर बड़ा प्रदर्शन हुआ. नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने के लिए बैरिकेड लगाए थे, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उन्हें तोड़ दिया. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया. यहां पढ़ें बरेली में हुए बवाल से जुड़े अपडेट्स.

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 28, 2025 00:35
Bareilly Voilence
Bareilly Voilence

उत्तर प्रदेश के बरेली में बवाल हो गया है. नमाज के बाद बड़ी संख्या में भीड़ सड़क पर उतर गई और फिर I Love Muhammad के पोस्टर लेकर नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने बैरिकेड लगाए थे, जिसे प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज के कई वीडियो सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर सड़क पर उतरे थे और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने प्रदर्शन का आह्वान किया था. पुलिस ने अब तक इस मामले में 50 लोगों की गिरफ्तारी और 6 अतिरिक्त लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

बताया जा रहा है कि इस प्रदर्शन में खुद मौलाना तौकीर रजा तो शामिल नहीं हुए. उग्र होती भीड़ को पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन भीड़ मानने को तैयार नहीं हुई. भीड़ ने बैरिकेड तोड़ते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग किया. इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था. बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस का कहना है कि माहौल शांतिपूर्ण है. अब हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है.

---विज्ञापन---

18:23 (IST) 27 Sep 2025
Bareilly Voilence LIVE Updates: जांच के लिए SIT गठित

बरेली हिंसा में जांच के लिए SIT गठित हो गई है। SP सिटी की अगुवाई में 8 सदस्यीय टीम पड़ताल करेगी। इसमें हिंसा की वजह पर बारीकी से जांच की जाएगी।

17:54 (IST) 27 Sep 2025
Bareilly Voilence LIVE Updates: वाराणसी में अब तक 13 लोग गिरफ्तार

‘I LOVE MOHAMMAD’ विवाद में वाराणसी में अब तक 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

17:07 (IST) 27 Sep 2025
Bareilly Voilence LIVE Updates: बरेली हिंसा पर इंटरनेट पर बड़ा एक्शन

यूपी के बरेली हिंसा पर प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। प्रशासन ने शनिवार को इंटरनेट सेवा बाधित कर दी है। 48 घंटे तक यह बाधा जारी रहेगी। प्रशासन ने यह फैसला इसलिए लिया ताकि सोशल मीडिया कोई अफवाह न फैला।

13:59 (IST) 27 Sep 2025
Bareilly Voilence LIVE Updates: 2 हजार लोगों की गिरफ्तारी

Bareilly Voilence LIVE Updates: बरेली हिंसा में पुलिस का बड़ा एक्शन. 2000 लोगों पर दर्ज की गई 6 FIR.

13:54 (IST) 27 Sep 2025
Bareilly Voilence LIVE Updates: तौकीर रजा गिरफ्तार

Bareilly Voilence LIVE Updates: बरेली हिंसा मामले में तौकीर रजा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

12:38 (IST) 27 Sep 2025
Bareilly Voilence LIVE Updates: कार्रवाई का यही सही समय है

Bareilly Voilence LIVE Updates: सीएम योगी ने पुलिस को आदेश दिया कि उपद्रवियों पर ऐसी कार्रवाई हो कि वे दोबारा कभी इस गलती की सोच भी न सकें. कार्रवाई के लिए किसी और समय का इंतजार न करें, यही समय है, सही समय है.

11:57 (IST) 27 Sep 2025
Bareilly Voilence LIVE Updates: सीएम योगी के कड़े निर्देश

Bareilly Voilence LIVE Updates: विभिन्न जिलों में सम्प्रदाय विशेष द्वारा जुलूस प्रदर्शनों से अराजकता फैलाने की कोशिशों पर मुख्यमंत्री सख्त- बोले हर उपद्रवियों को सरकार कुचल देगी.

11:19 (IST) 27 Sep 2025
Bareilly Voilence LIVE Updates: बरेली हिंसा पर सीएम योगी का बयान

Bareilly Voilence LIVE Updates: बरेली हिंसा में सीएम योगी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि न ही प्रदेश में कर्फ्यू लगेगा. मौलवी भूल गए है कि सत्ता में कौन बैठे हैं.

10:34 (IST) 27 Sep 2025
Bareilly Voilence LIVE Updates: बाराबंकी में फाड़े गए I Love Muhammad के पोस्टर

Bareilly Voilence LIVE Updates: बाराबंकी में I Love Muhammad के पोस्टर फाड़ने के बाद हुआ बवाल. प्रशासन ने तैनात की PAC.

10:30 (IST) 27 Sep 2025
Bareilly Voilence LIVE Updates: बरेली हिंसा में अखिलेश यादव का अज्ञात पोस्ट

Bareilly Voilence LIVE Updates: शुक्रवार को बरेली में हुई हिंसा के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर बिना नाम लिए एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि सरकार की ताकत नहीं कमजोरी दिखाती है लाठीचार्ज.

09:41 (IST) 27 Sep 2025
Bareilly Voilence LIVE Updates: लाठीचार्ज क्यों हुआ, किसी को समझ नहीं आया”?

Bareilly Voilence LIVE Updates: बरेली हिंसा के बाद स्थानीय निवासी फैसल खान ने बताया कि कुछ लोग शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे और पुलिस ने वहां बैरिकेड्स लगा रखे थे. इसी दौरान अचानक पुलिस ने बैरिकेड के पास खड़े एक प्रदर्शनकारी को हिरासत में ले लिया गया. जब उसे ले जाया जाने लगा तो प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया.

09:06 (IST) 27 Sep 2025
Bareilly Voilence LIVE Updates: आई लव मुहम्मद’ विवाद पर बयान क्या बोले मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

Bareilly Voilence LIVE Updates: 'आई लव मुहम्मद' विरोध प्रदर्शन और कल हुई पत्थरबाजी को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं किसी भी पक्ष से नहीं होनी चाहिए. मौलाना रजवी ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा कि पैगम्बर-ए-इस्लाम से सच्चा प्रेम वही है जिसमें किसी को चोट न पहुंचे.

08:06 (IST) 27 Sep 2025
Bareilly Voilence Live Updates: NSA के तहत मौलाना तौकीर रजा पर होगी कार्यवाही

Bareilly Voilence Live Updates: बच्चों का इस्तेमाल कर सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की गई. इस घटना के मास्टरमाइंड बताए जा रहे मौलाना तौकीर रजा पर NSA के तहत कार्यवाही की जाएगी.

07:52 (IST) 27 Sep 2025
Bareilly Voilence Live Updates: बरेली हिंसा में 50 उपद्रवी गिरफ्तार

Bareilly Voilence Live Updates: बरेली में हुई हिंसा में 50 उपद्रवियों को किया गया गिरफ्तार.

22:26 (IST) 26 Sep 2025
Bareilly Voilence Live Updates: हिंसा करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, SSP ने दी घटना की जानकारी

'आई लव मोहम्मद' विरोध प्रदर्शन पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि दिन भर कोई उपद्रव नहीं हुआ. जिले में लगभग सभी जगहों पर जुमे की नमाज सुरक्षित रूप से हुई. केवल कोतवाली क्षेत्र में जहां इस्लामिया ग्राउंड में इकट्ठा होने का आह्वान किया गया था, दोपहर लगभग 2:30 बजे बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और विभिन्न चौराहों पर इस्लामिया ग्राउंड जाने की जिद करने लगे. विभिन्न स्थानों पर बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें सभी को बताया गया कि इस्लामिया ग्राउंड में मांगी गई अनुमति सरकार, प्रशासन या पुलिस द्वारा नहीं दी गई है. जो लोग पहुंचे उन्होंने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया और उन पर पथराव किया. जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर किया.

उन्होंने कहा कि हम यह पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं कि इसमें सीधे तौर पर कौन शामिल था. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गोलीबारी की भी जानकारी मिली है. जो लोग आह्वान करने, लोगों को इकट्ठा करने और पुलिस प्रशासन को गुमराह करने में शामिल थे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

21:22 (IST) 26 Sep 2025
Bareilly Voilence Live Updates: 'किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं', योगी सरकार के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

'आई लव मोहम्मद' विरोध पर राज्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, "योगी सरकार के तहत किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. सरकार और प्रशासन निश्चित रूप से अपना काम करेगा।

21:18 (IST) 26 Sep 2025
Bareilly Voilence Live Updates: पहली से ही तय थी बरेली की हिंसा? जिलाधिकारी का बड़ा बयान

बरेली के डीएम अविनाश सिंह ने कहा कि कुछ ही दिन पहले एक संगठन ने शुक्रवार को एक मार्च निकालने और विरोध प्रदर्शन के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई थी. हमने उन्हें पहले ही लिखित में सूचित कर दिया था कि अगर वे ऐसा कोई कदम उठाना चाहते हैं तो उन्हें लिखित अनुमति लेनी होगी क्योंकि पूरे जिले में बीएनएस की धारा 163 लागू है. इसके बावजूद, कुछ लोग शुक्रवार की नमाज़ के बाद सड़कों पर उतर आए और शांति भंग करने की कोशिश की. इसके बाद, हमारे मजिस्ट्रेट और पुलिस ने मौके पर ही सख़्त कार्रवाई की, जिससे लोग अपने घरों को लौटने को मजबूर हो गए. पहली नजर में ऐसा लगता है कि यह घटना पहले से तय थी.

21:14 (IST) 26 Sep 2025
Bareilly Voilence Live Updates: बरेली में हिंसा के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा, बाजार बंद

बरेली में 'आई लव मोहम्मद' के विरोध प्रदर्शन और पथराव के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई और बाजार बंद कर दिए गए।

20:41 (IST) 26 Sep 2025
Bareilly Voilence Live Updates: बरेली के बाद लखनऊ में अलर्ट

लखनऊ के ज्वाइंट सीपी बबलू कुमार ने कहा कि हमने लखनऊ पुलिस के सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं. सभी अलर्ट पर हैं. हम सभी पक्षों और धार्मिक नेताओं से बात कर रहे हैं. आज जुमे की नमाज सुरक्षित रूप से संपन्न हुई. लोगों ने बहुत अच्छा सहयोग किया और पुलिस, प्रशासन और धार्मिक नेताओं समेत सभी पक्षों के बीच बेहतरीन समन्वय रहा.

20:05 (IST) 26 Sep 2025
Bareilly Voilence Live Updates: 'लोगों को बरगलाने वालों पर होगी कार्रवाई', बरेली में हुए बवाल पर बोले दानिश आजाद अंसारी

यूपी के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा है कि यूपी सरकार सभी धर्मों और जातियों के लोगों के साथ खड़ी है। योगी सरकार सभी का विकास सुनिश्चित करती है। अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म के लोगों को गलत दिशा में प्रेरित करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

19:59 (IST) 26 Sep 2025
Bareilly Voilence Live Updates: बरेली की घटना को लेकर आईजी अजय साहनी का बयान

आईजी अजय साहनी ने बरेली में हुई घटना को लेकर कहा है कि आज सुबह से ही पुलिस लगातार लोगों से बात कर रही थी. उन्हें शांतिपूर्वक नमाज पढ़ने और फिर घर जाने को कहा गया था. 90% से 95% लोगों ने शांतिपूर्वक नमाज पढ़ी और फिर घर चले गए. अचानक कुछ उपद्रवी तत्व आ गए और पथराव और गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना की व्यापक वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई. पुलिस ने घटनास्थल पर मिले कुछ लोगों को गिरफ़्तार भी किया है. शहर में तीन-चार जगहों पर यह घटना हुई. 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए. एक साजिश रची गई थी, इसीलिए अचानक इतने सारे लोग तैयार होकर आगे आए. इस तरह के जमावड़े की कोई इजाज़त नहीं दी गई थी.

First published on: Sep 26, 2025 07:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.