I love Muhmmad Controversy: I Love Muhammad को लेकर पूरे देश में विवाद चल रहा है. कई जगहों पसर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. बरेली में भी प्रदर्शन का आयोजन किया था. नमाज पढ़ने के बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे थे, इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रदर्शन को मौलाना तौकीर रजा ने बुलाया था. सामने आए वीडियो में कई लोग पुलिसकर्मियों से झड़प करने और पत्थर फेंकते भी दिखाई दे रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के संस्थापक मौलाना तौकीर राजा के कहने पर नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो अगये थे. प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और हिंसा करने लगे. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस का कहना है कि बिना आज्ञा के प्रदर्शन हो रहा था. लाठीचार्ज के बाद एडीजी बरेली रमित शर्मा के साथ-साथ जिले के एसएसपी अनुराग आर्य मौजूद भी वहां पहुंच गए.
बताया जा रहा है कि प्रदर्शन और लोगों के उग्र स्वभाव को देखते हुए शहर के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
मंत्री संजय निषाद बोले- बिना अनुमति के जुलूस निकालना गलत
बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ विरोध प्रदर्शन पर यूपी के मंत्री संजय कुमार निषाद ने कहा, “बिना अनुमति के किसी भी तरह का जुलूस निकालना, धार्मिक उन्माद फैलाना और इस पर राजनीति करना गलत है.” यूपी के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “पूरा प्रदेश इस ‘आई लव मोहम्मद’ प्रवचन का उद्देश्य जानता है, जब ‘आई लव मोहम्मद’ के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, तो ऐसी बातें बेहद चिंताजनक, भ्रामक हैं और कुछ लोगों द्वारा शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की जानबूझकर की जा रही साजिश है.”
शिवसेना सांसद बोले- हम सिर्फ बैठकर देख नहीं सकते
शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने कहा, आई लव मुहम्मद के नाम पर मुस्लिम युवाओं को भड़काने का अभियान चलाया जा रहा है. यह भारत के सामाजिक वातावरण को प्रदूषित करने और उसे हिंसा की ओर धकेलने की साज़िश के अलावा और कुछ नहीं है. हम चुपचाप बैठकर ऐसा होते नहीं देख सकते। इसके जवाब में, हमारे संतों ने ‘आई लव महादेव’ अभियान शुरू किया है.
वहीं उत्तर प्रदेश के मंत्री असीम अरुण कहते हैं, “कोई भी धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजन अनुमति लेने के बाद ही होना चाहिए. शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जाने वाला कोई भी जुलूस देश के लिए हानिकारक है और विभाजनकारी तत्व भारत को इसी दिशा में ले जाने की कोशिश करते हैं लेकिन हमारी सरकार, पुलिस और प्रशासन इनसे निपटना जानता है.”
बरेली में हुए हिंसक प्रदर्शन और फिर पुलिस के एक्शन के बाद प्रशासन ने कहा है कि क्षेत्र में माहौल शांत है. अब उन लोगों की पहचान की जा रही है, जो इस प्रदर्शन में शामिल है और हिंसा में शामिल थे. उनकी पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.