---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

बरेली उपद्रव में पुलिस का बड़ा एक्शन, मौलाना के करीबी की संपत्ति पर चला बुलडोजर, अब तक 55 गिरफ्तार

Bareilly riots: उत्तर प्रदेश के बरेली में बीती 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव को लेकर यूपी पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. इस मामले में पुलिस द्वारा IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा समेत समेत 55 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 30, 2025 16:54
Bareilly riot, Bareilly uproar, Bareilly violence, Bareilly police, Bareilly latest news, IMC, UP government, बरेली उपद्रव, बरेली बवाल, बरेली हिंसा, बरेली पुलिस, बेरली ताजा खबर, IMC, यूपी सरकार
बरेली में बुलडोजर कार्रवाई

Bareilly riots: उत्तर प्रदेश के बरेली में बीती 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव को लेकर यूपी पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. इस मामले में पुलिस द्वारा IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा समेत समेत 55 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं पुलिस ने कड़ाई बरतते हुए मौलाना के करीबी कहे जाने वाले डॉ नफीस और नदीम खां को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस और प्रशासन द्वारा इस मामले में बुलडोजर कार्रवाई भी की जा रही है. वहीं इस मामले में पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे हो रहें हैं. पुलिस ने मौलाना के करीबी उमान रजा के अवैध चार्जिंग स्टेशन पर बुलडोजर कार्रवाई की और शराफत का बारातघर भी सील कर दिया.

अब तक 55 लोगों को किया गया गिरफ्तार

बीती 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद बरेली में जमकर उपद्रव और बवाल हो गया था. इस दौरान बवाल कर रहे लोगों ने पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया था. बरेली में हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने इत्तेहाद ए मिल्लत IMC के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. इस उपद्रव को लेकर अब एक बाद एक परतें खुलकर पुलिस के सामने आने लगी है. इस मामले में पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए अब तक 55 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी कहे जाने वाले और आईएमसी के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे नदीम खां को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस और प्रशासन द्वारा अब बुलडोजर कार्रवाई भी की जा रही है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- नमाज के बाद बरेली में उपद्रव, पहले पुलिस ने किया लाठीचार्ज, अब खोज-खोजकर कर रही गिरफ्तार

सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

बरेली उपद्रव में गिरफ्तार मौलाना तौफीक रजा के करीबी नदीम खां ने पुलिस के समाने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपी नदीम खां ने पुलिस को बताया कि मौलाना अपने दम पर भीड़ एकत्र करना चाहता था और मुसलमानों के बीच अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहते थे. इसी को लेकर उन्होंने इस्लामिया ग्राउंड में भीड़ एकत्र करने की योजना बनाई. नदीम ने पुलिस को बताया कि मौलाना का इसके पीछे राजनीतिक महत्वकांक्षाएं भी जुड़ी थी. वह आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत को दिखाना चाहते थे. बरेली में विवाद के बाद नदीम खां अपने रिश्तेदार के शाहजहांपुर फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

---विज्ञापन---

मौलाना के करीबी के अवैध चार्जिंग स्टेशन पर चला बुलडोजर

बरेली उपद्रव मामले में मंगलवार को बरेली विकास प्राधिकरण और नगर निगम की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए बानखाना में सपा पार्षद उमान रजा के अवैध चार्जिंग स्टेशन को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया है. इसके अलावा मौलाना के करीबी कहे जाने वाले शराफत का बरातघर भी सील किया गया है. इसके अलावा पुलिस टीम ने मंगलवार को मौलाना तौकीर रजा के रिश्तेदार मोहसिन रजा खान और उसके भाई को भी हिरासत में लिया है. इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम मोहसिन के घर पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी. तभी मोहसिन रजा की अफसरों से तीखी नोकझोंक भी हो गई. मोहसिन ने कहा कि तौकीर रजा से उसका कोई वास्ता नहीं है। यह सब भाजपा आंवला के जिलाध्यक्ष के कहने पर किया जा रहा है.

इसमें खुद बीजेपी शामिल- संजय सिंह

बरेली में प्रशासन द्वारा तौकीर रजा के करीबी के घर पर बुलडोजर चलाएं जाने के मामले को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने बयान देते हुए कहा कि आज i love मोहम्मद और i love महादेव के नाम पर अराजकता फैलाई जा रही है. ये प्रदेश के असल मुद्दो से ध्यान भटकाने के लिए इस अराजकता के माहौल को उठाया जा रहा है. खुद इसमें बीजेपी शामिल है. उन्होंने कहा कि आज जातियों के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है. जातियों के नाम पर रोजगार बांटे जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में शिक्षा की हालत ख़राब है. बाबा जी का बुलडोजर की बात करेते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के क्षेत्र में मोहम्मद शाहिद के घर पर बुलडोजर चला यह शर्म की बात है. मोहम्मद शाहिद देख के खिलाड़ी रहें हैं. उन्होंने बताया कि रोजगार दो रैली आम आदमी पार्टी द्वारा 31 अक्टूबर को निकाली जाएगी. यात्रा को प्रयागराज से शुरू किया जाएगा और यह यात्रा अयोध्या सरयू तट जाएगी.

यह भी पढ़ें- ‘मौलाना भूल गया कि सत्ता में कौन है?’ मौलाना तौकीर रजा पर बोले सीएम योगी

First published on: Sep 30, 2025 04:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.