Banke Bihari Temple Treasure: मथुरा जिले के वृंदावन में स्थित विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर को दान में मिले करोड़ों रुपयों को लेकर एक बड़ा फैसला सामने आया है. हाईपावर्ड कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड जज अशोक कुमार ने बैंक अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिनके बैंक खातों में मंदिर के करीब 350 करोड़ रुपये जमा हैं. बैठक में बैंक अधिकारियों को इस धनराशि के बेहतर प्रबंधन का निर्देश दिया गया है. कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि साल 2016 तक इन बैंकों में जमा धनराशि करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये थी, जो अब 2025 में बढ़कर लगभग 350 करोड़ रुपये तक हो गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस धनराशि को करीब 12 बैंक खातों में जमा किया गया है, जिन्हें अब समायोजित करने की तैयारी की जा रही है.
क्या होगा बैंक में जमा इतने पैसों का?
बताया जा रहा है कि सभी बैंक खातों को समायोजित कर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ही ट्रांसफर कराया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस धनराशि का बैंक में एमओडी (मल्टी ऑप्शनल डिपोजिट) कराया गया है. एमओडी में जमा पैसों पर ब्याज कम मिलता है. बैंक में जमा धनराशि का ठीक-ठीक अनुमान अभी नहीं लग पाया है, लेकिन इसके करीब 350 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. इस बीच कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार द्वारा बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि वो पूरी रकम का ब्योरा कमेटी को दें और उसकी एफडी कराई जाए.
यह भी पढ़ें: ‘हम ऑपरेशन सिंदूर के लिए तैयार और तैनात हैं…’, नौसेना के वाइस एडमिरल संजय वात्स्यायन ने दिया बड़ा बयान
19 नवंबर को होगी अगली बैठक
कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि मंदिर से संबंधित 12 बैंक खाते खोले गए थे, जिनमें जमा धनराशि करीब 350 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. हाईपावर्ड कमेटी की तरफ से बताया गया कि अगली बैठक 19 नवंबर को होगी जिसमें, पैसों से संबंधित फैसलों पर रिपोर्ट ली जाएगी. कमेटी के मुताबिक तीन बैंक खातों में धनराशि सबसे अधिक है, जिनमें एफडी और अन्य कीमती सामान भी सामिल हैं. बैंक प्रबंधन को उन सभी की इंवेंटरी बनाने के भी निर्देश दिये गए हैं. इसके अलावा अन्य बैंक खातों का विवरण भी मांगा गया है.


 
 









