Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस ने एक महिला को परेशान करने और उसकी तस्वीरें खींचने की कोशिश करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने वाली महिला के पति ने कहा कि जब उसने आरोपियों के व्यवहार पर आपत्ति जताई, तो दोनों ने दुर्व्यवहार किया।
महिला के पति ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि आरोपियों ने उससे यह भी कहा कि वह “अपनी पत्नी हमें दे दो, क्योंकि तुम इसके लायक नहीं हो। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
बच्चों को भी दी धमकी
बांदा पुलिस शिकायत के अनुसार आरोपी ने शिकायतकर्ता से कहा, ‘तुम अपनी पत्नी के लायक नहीं हो। हम उसके साथ रहने के लायक हैं। उसे हमें दे दो।’ शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी।
महिला के पति ने लगाए ये आरोप
पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि दोनों आरोपी उसकी इलाके में ही रहते हैं। आए दिन शराब पीकर उसे परेशान करते हैं। आरोप है कि आरोपी महिला की तस्वीरें खींचने की कोशिश करके हैं। जब महिला के पति ने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए अभद्रता की।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पीड़ित का दावा है कि पुलिस ग्राम प्रधान के दबाव के कारण शुरू में कार्रवाई नहीं कर रही थी, लेकिन जैसे ही मामले में उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला जसोला थाना क्षेत्र का है। मामले की जांच की जा रही है।