---विज्ञापन---

Azam Khan को एक और झटका, प्रशासन ने रामपुर पब्लिक स्कूल और सपा कार्यालय में लगाया ताला

Azam Khan's School, Office Sealed in Rampur: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रशासन ने आजम खान के स्कूल और सपा कार्यालय को सील कर दिया है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Nov 11, 2023 17:01
Share :
Azam Khan's School, Office Sealed in Rampur

Azam Khan’s School, Office Sealed in Rampur (मानस): समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रशासन ने आजम खान के स्कूल (रामपुर पब्लिक स्कूल) और समाजवादी पार्टी के कार्यालय को सील कर दिया है। दरअसल, सपा सरकार के दौरान रामपुर में तोपखाना रोड स्थित शिक्षा विभाग के भवन को आजम खान के ट्रस्ट को पट्टे पर दिया गया था। चौंका देने वाली बात ये थी कि भवन सिर्फ 100 रुपए पर ही दे दिया गया था।

शर्तों का नहीं किया गया पालन

जांच में बता चला कि जौहर ट्रस्ट ने शर्तों का उल्लंघन करते हुए सरकारी जमीन पर निजी रामपुर पब्लिक स्कूल खोला और संबंधित भवन में ही दारूल अवाम नाम से सपा कार्यालय भी खुलवा दिया था। मामले की रिपोर्ट डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने शासन को भेजी तो पिछले दिनों योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने लीज निरस्त कर दी थी। शासन से पत्र मिलते ही रामपुर प्रशासन ने पिछले दिनों जौहर ट्रस्ट को भवन और जमीन खाली करने का नोटिस जारी कर दिया था।

नोटिस की अवधि भी एक दिन पहले समाप्त भी हो गई थी। जिसके बाद  शिक्षा विभाग व पुलिस–प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रामपुर पब्लिक स्कूल व सपा दफ्तर को सील कर दिया। हालांकि, कुछ सपा समर्थकों ने प्रशासन के इस कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की लेकिन पुलिस उन्हें तितर-बितर कर दिया।

ये भी पढ़ेंः महादेव गेमिंग ऐप मामले में बड़ा अपडेट, 16 आरोपियों के खिलाफ नई धाराओं के तहत FIR दर्ज

BJP विधायक ने की थी गड़बड़ी की शिकायत

भाजपा के रामपुर विधायक आकाश सक्सेना ने शिकायत की थी कि जौहर ट्रस्ट एक ही इमारत में निजी रामपुर पब्लिक स्कूल और एक एसपी कार्यालय “दारुल अवाम” खोलकर पट्टे के नियमों और शर्तों का उल्लंघन किया है। जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद रामपुर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए भवन और जमीन को सील कर दिया।

First published on: Nov 11, 2023 05:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें