Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बुधवार का पार्टी के वरिष्ठ नेता और हाल ही में जेल से जमानत पर आए आजम खान से मिलने का कार्यक्रम हैं. इस दौरान उनकी मुलाकात को लेकर मंगलवार को आजम खान ने कहा कि ‘कोई कार्यक्रम तो है नही, सुना है मुझसे मिलने आ रहें हैं, बस मुझसे ही मिलेंगे और मैं उनसे मिलूंगा. उन्होंने कहा कि और किसी से नहीं मिलूंगा, मैंने तो ये समझा है कि मेरी सेहत मेरी खैरियत लेने के लिए आ रहे है और ये मेरा हक भी है.
मेरे परिवार पर साढ़े 300 मुकदमें
जेल से आने के बाद उनसे मिलने के लिए आने वाले लोगों के सवाल पर आजम खान बोले कि ‘उनका बड़प्पन है, एक मुर्गी चोर-बकरी चोर से मिल रहें है. एक ही मुकदमे में 21 साल की सजा हुई है. मुर्गी चोरी कराने के मामले में 34 लाख रुपये का जुर्माना हुआ है’. आपके माध्यम से अपील कर रहा हूं कि ‘इस घर को कोई खरीद ले, जाहिर है एक मुर्गी चोर कितना जुर्माना दे सकता है. दफा डकैती की सजा डकैती की मिली. कहा कि ’21 साल की सजा सिर्फ एक मुकदमे में और अभी तो मुझ पर 114 मुकदमे हैं और मेरे परिवार पर साढ़े 300 मुकदमें. इनके लिए ऊपर वाले से कितनी जिंदगियां मांग कर लाउं.
यह भी पढ़ें- Exclusive: क्या अखिलेश यादव से सच में नाराज हैं आजम खान? जेल से निकलने के बाद पहले Interview में क्या बोले सपा नेता
खुद रामपुर में अपना दिलवा नही सके
इस दौरान उन्होंने रामपुर के सपा सांसद मोहिबुल्लाह को लेकर आजम खान ने कहा कि ‘मैं वाकिफ नही हूं, मेरी बड़ी बादनसीबी है. इस दौरान उन्होंने मुरादाबाद के पूर्व सपा सांसद एसटी हशन के टिकट कटने बाले बयान को लेकर कहा कि आजम खान खुद रामपुर में अपना दिलवा नही सके, उनका कैसे कटवा देंगे, ये तो ओकात है हमारी, कैसे मुमकिन है, उन्होंने कहा कि एसटी हसन को जब चाहे मना लेंगे, चाय पीने चले जायेंगे, हमे बाहर से रिसीव करेंगे.
यह भी पढ़ें- ‘सपा सरकार बनने की भविष्यवाणी नहीं कर सकता…’ बसपा मे जाने के सवाल पर बोले आजम खान