Azam Khan: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान हाल ही में जेल से बाहर आएं हैं. जिसके बाद से लगातार वह चर्चाओं में बने हुए हैं. अब खबर सामने आई है कि आजम खान को फिर से Y श्रेणी की सुरक्षा वापस मिल गई है. जेल जाने के बाद उनकी सुरक्षा को वापस ले लिया गया था, मगर जेल से बाहर आने के बाद और राजनीतिक सक्रियता के बढ़ने के बाद प्रशासन ने उन्हे फिर से वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.
23 महिनों तक जेल में रहे थे आजम खान
सपा पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की Y श्रेणी की सुरक्षा को प्रशासन ने फिर से बहाल कर दिया है. 18 अक्टूबर 2023 को आजम खान के जेल जाने के बाद उनकी सुरक्षा वापस कर ली गई थी. पिछले लगभग 23 महिनों तक सपा नेता आजम खान सीतापुर जेल में बंद रहे थे. 23 सितंबर को आजम खान जमानत पर रिहा हुए हैं. जिसके बाद से ही लगातार वह मीडिया में छाए हुए हैं. हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी रामपुर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी. जेल से बाहर आने के बाद से ही तरह तरह की चर्चाओं को लेकर कयास भी लगाए जा रहे थे.
यह भी पढ़ें- ‘सपा सरकार बनने की भविष्यवाणी नहीं कर सकता…’ बसपा मे जाने के सवाल पर बोले आजम खान
8 से 11 पुलिसकर्मियों की टीम रहेगी तैनात
जेल से बाहर आने के बाद से उनकी सुरक्षा में 3 गनर तैनात कर दिए गए थे. बताया जा रहा है कि जेल से बाहर आने के बाद उनकी बढ़ती राजनीतिक गतिविधियों और संभावित सुरक्षा खतरे को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है. वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत आजम खान को 8 से 11 पुलिसकर्मियों की एक टीम दी गई है. जिसमें गार्ड और गनर शामिल हैं. शनिवार को बंदूकधारी सुरक्षा कर्मियों को उनके आवास पर तैनात कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- ‘एक मुर्गी चोर से मिलने…’, अखिलेश यादव के मिलने आने के सवाल पर बोले आजम खान