---विज्ञापन---

नए साल पर अयोध्या जाने से पहले जान लें पुलिस की नई एडवाइजरी

Ayodhya Traffic Advisary Update : नए साल को लेकर अयोध्या पुलिस ने नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। अगर आप भी रामनगरी जा रहे हैं तो ये डायवर्जन प्लान जरूर जान लें।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 1, 2024 11:47
Share :
UP Police Recruitment

Ayodhya Traffic Advisary Update : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है। लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए रामनगरी जा रहे हैं। इसे लेकर अयोध्या की जिला पुलिस ने अयोध्या धाम क्षेत्र के लिए नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ऐसे में अगर आप भी नए साल पर अयोध्या जाने का प्लान बना रहे तो एक बार यह एडवाइजरी जरूर पढ़ लें, नहीं तो आपको रास्ते में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

जिला पुलिस ने अयोध्या में आने वाली गाड़ियों और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यातायात डायवर्जन सोमवार सुबह 4 बजे से लागू है। इसके तहत जिले में शहर से श्रीराम धाम जाने वाली कमर्शियल गाड़ियों और ऑटो रिक्शा की उदय चौक से आगे एंट्री पर रोक है। साथ ही गाड़ियां रानोपाली रेलवे क्रॉसिंग से होते हुए टेहरी बाजार में एंट्री नहीं कर पाएंगी। गोंडा की तरफ से आनी वाली और नयाघाट की तरफ जाने वाली गाड़ियों को लकड़मंडी चौक से बस्ती हाइवे की तरफ मोड़ दिया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Delhi Metro की नई एडवाइजरी देख बनाएं न्यू ईयर पर बाहर पार्टी का प्लान

इन रूट्स पर नो-एंट्री

---विज्ञापन---

नए डायवर्जन के तहत अगर कोई गाड़ी बाहरी जिलों से आ रही है तो उसे साकेत पेट्रोल पंप बैरियर के पास ही रोक दिया गया है। साकेत बैरियर से लेकर नयाघाट जाने के लिए वाहनों पर नो-एंट्री लगी है। दीनबंधु से छोटी छावनी और रामघाट चौक से हनुमानगढ़ी होते हुए दीनबंधु अस्पताल के रूट्स पर भी प्रतिबंध है। यहां के वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से आगे भेजा जा रहा है। सब्जी मंडी से पोस्ट ऑफिस और टेहरी बाजार से श्रीराम अस्पताल तिराहा तक गाड़ियों की एंट्री पर बैन है।

पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी पालन करने की अपील की

अयोध्या के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यातायात डायवर्जन से जरूरी सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। साथ ही इस डायवर्जन का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित लोग श्रीराम के धाम तक पहुंचे और आम लोगों को कोई परेशानी न हो। पुलिस ने लोगों से नई ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 01, 2024 11:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें