---विज्ञापन---

पीली चौबंदी, धोती, कुर्ता…, राम मंदिर में पुजारियों लिए नया ड्रेस कोड, जानिए नए नियम

Ram Mandir News: अयोध्या राम मंदिर में पुजारियों का ड्रेस कोड बदल गया है। अब राम मंदिर के पुजारी पीली के बजाय भगवा ड्रेस में नजर आएंगे। इसके अलावा पुजारियों की व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 20, 2024 17:52
Share :
Ayodhya Ram Mandir Preist Dress Change
Ayodhya Ram Mandir Preist Dress Change

अयोध्या से मनोज पांडेय की रिपोर्ट।

Ayodhya Ram Mandir Preist Dress Change: अयोध्या स्थित राम मंदिर की व्यवस्था में बदलाव हुआ है। मंदिर के पुजारियों की ड्रेस अब बदल गई है। राम मंदिर समेत कुबेर टीला व हनुमान मंदिर में पूजन के लिए पुजारियों को सात-सात के दो ग्रुप में बांटा गया है। दो अलग-अलग पालियों में इनकी ड्यूटी भी लगाई जा रही है, चार पुजारी गर्भगृह में तो तीन पुजारियों की ड्यूटी गर्भगृह के बाहर लगाई गई है। अब पुजारी मंदिर में फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

---विज्ञापन---

ड्रेस कोड में पीली चौबंदी, धोती, कुर्ता व सिर पर पीले रंग की ही पगड़ी शामिल होगी। भगवा रंग का ड्रेस भी शामिल किया जाएगा। राम मंदिर में नए पुजारियों की ड्यूटी लगा दी गई है, मन्दिर के पुजारियों के लिए कई नियम भी बनाए गए हैं,पुजारियों के लिए राम मंदिर में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है। जल्द ही पुजारियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने की तैयारी है राम मंदिर में अभी 14 पुजारी ड्यूटी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः ‘औरंगजेब के वंशज अब रिक्शा चालक’, CM योगी बोले- मंदिर तोड़ने वालों का वंश नहीं बचेगा

---विज्ञापन---

जल्द ही पुजारियों के दूसरे बैच का प्रशिक्षण भी शुरू करने की तैयारी है। रामजन्मभूमि परिसर में कुल 19 मंदिर बन रहे हैं, इसलिए पुजारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

पुजारियों को स्पेशल ट्रेनिंग

इससे पहले राम मंदिर के पुजारी पीली ड्रेस में थे। इसके साथ ही नए पुजारियों को पीली पगड़ी बांधने का प्रशिक्षण दिया गया है। चौबंदी कुर्ते में बटन नहीं होते हैं, इसे बांधने के लिए धागे का इस्तेमाल किया जाता है। पीले रंग की धोती, सूती कपड़े का टुकड़ा, कमर के चारों और बांधा जाता है जो टखनों तक पैरों को ढकता है। बता दें कि नए ड्रेस कोड को लेकर पुजारियों को स्पेशल ट्रेनिंग भी दी गई है।

ये भी पढ़ेंः Sambhal मंदिर का हुआ सर्वे, जानें क्या साथ लेकर गई ASI की टीम?

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 20, 2024 05:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें