Who Is Ashutosh Pandey : इलाहाबाद हाई कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा बनाम शाही मस्जिद ईदगाह विवाद की पैरवी कर रहे आशुतोष पांडेय को जान से मारने की धमकी मिली है। पाकिस्तान से एक फोन आया, जिसमें मुकदमा वापस न लेने पर उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसे लेकर उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आइए जानते हैं कि कौन हैं आशुतोष पांडेय?
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार हैं आशुतोष पांडेय
आशुतोष पांडेय मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह के मुख्य वादी या पक्षकार हैं। साथ ही वे सिद्ध पीठ मां शाकुम्भरी शाकुम्भरी पीठाधीश्वर हैं। आशुतोष पांडेय श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट मथुरा के अध्यक्ष भी हैं। वे हिंदू पक्ष की ओर से इलाहाबाद हाई कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर इलाहाबाद हाई कोर्ट का आया फैसला, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?
— Ashutosh Pandey {श्री कृष्ण जन्मभूमि} (@AshutoshBhriguV) February 24, 2024
कॉलर ने मुकदमा वापस लेने की दी धमकी
आशुतोष पांडेय शुक्रवार देर शाम इलाहाबाद से मथुरा लौट रहे थे। फतेहपुर में पाकिस्तान के व्हाट्सएप नंबर से आशुतोष पांडेय के पास एक कॉल आया, जिसमें पुलिस की आईडी लगी थी। इस पर उन्होंने फोन उठा लिया तो कॉलर ने कहा कि अगर केस वापस नहीं लिए तो तुझे बम से उड़ा देंगे। तुम्हारे सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक कर लेंगे। जो तू ईदगाह-ईदगाह कहता फिर रहा है, तेरी अस्थियों को उसी ईदगाह में दफना देंगे।
यह भी पढ़ें : मथुरा पहुंचकर ‘भक्तिमय’ हुए उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी, PM मोदी की जमकर की तारीफ
पाकिस्तान के व्हाट्सएप पर लगी थी पुलिस की आईडी
इसके बाद आशुतोष पांडेय ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उन्होंने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आपको बता दें कि आशुतोष पांडेय को पहले भी धमकी भरे कॉल आ चुके हैं। इस बार पाकिस्तान से पुलिस की आईडी लगाकर फोन किया गया था, इसलिए उन्होंने कॉल उठा लिया।