AMU Viral Video: उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में गणतंत्र दिवस (Republic Day) कार्यक्रम के दौरान एक वीडियो वायरल (AMU Viral Video) हुआ था। इसमें एनसीसी वर्दी में एक छात्र को एक नारा लगाते हुए देखा गया था। मामले में अलीगढ़ पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जांच के आदेश दिए गए। अब एएमयू के प्रॉक्टर की ओर से से बताया गया है कि छात्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
A student in NCC uniform, who in a viral video was seen raising a slogan unbecoming of the occasion during the Republic Day program at Aligarh Muslim University, placed under suspension with immediate effect pending inquiry: Proctor of AMU #UttarPradesh
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 27, 2023
विवि की ओर से गठित हुई थी समिति
अलीगढ़ के एसपी सिपी कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई थी। उन्होंने मामले की जांच के लिए एक अनुशासनात्मक समिति का गठन किया है। विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि उन्होंने उस छात्र को निलंबित कर दिया है, जो उन नारे लगाने में मुख्य भूमिका में था।
और पढ़िए –Bihar Politics: उपेंद्र का CM नीतीश को जवाब, कहा-अपनी संतान की कसम खाकर कहें कि हम झूठ बोल रहे हैं
यह भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस पर AMU में लगे विवादित नारे, पुलिस-विवि प्रशासन ने दिए ये आदेश
पुलिस की सूचना पर एएमयू ने की बड़ी कार्रवाई
एसपी सिटी ने बताया कि 26 जनवरी को एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एएमयू के एनसीसी कैडेट एक धर्म विशेष से जुड़े नारे लगा रहे थे। किसी और धर्म के संबंध में कोई और नारा नहीं लगाया था। एसपी सिटी ने ब ताया कि अभी तक हमें इस मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है। विवि प्रशासन से लगातार संपर्क किया जा रहा है।
UP | On 26th Jan, a video in which NCC cadets of AMU were shouting slogans related to a particular religion had gone viral. There was no other slogan regarding any other religion. Till now we haven't received any complaint regarding that matter: Kuldeep Singh Gunawat, Aligarh SP pic.twitter.com/vMtqsKYnt4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 27, 2023
ये है पूरा मामला
बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विवि में गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन था। परेड में एनसीसी छात्रों ने भी हिस्सा लिया था। कार्यक्रम समापन के दौरान एक स्थान पर खड़े काफी लोगों ने धार्मिक नारे लगा दिए। वीडियो में देखा और सुना जा रहा है कि एनसीसी छात्र ‘नारा ए तकबीर, अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगा रहा है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By