---विज्ञापन---

Bihar Politics: उपेंद्र का CM नीतीश को जवाब, कहा-अपनी संतान की कसम खाकर कहें कि हम झूठ बोल रहे हैं

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में सियासी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को उपेंद कुशवाहा मीडिया के सामने आए और उन्होंने पुरानी बातों को याद करते हुए नीतीश कुमार के एक-एक सवाल का जवाब दिया। शुक्रवार को नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कुशवाहा ने कहा कि इन दो वर्षों में नीतीश […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 28, 2023 14:07
Share :
Bihar Politics,Upendra Kushwah, Nitish kumar
Bihar Politics,Upendra Kushwah, Nitish kumar

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में सियासी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को उपेंद कुशवाहा मीडिया के सामने आए और उन्होंने पुरानी बातों को याद करते हुए नीतीश कुमार के एक-एक सवाल का जवाब दिया।

शुक्रवार को नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कुशवाहा ने कहा कि इन दो वर्षों में नीतीश ने पांच मिनट भी बात नहीं की। वें अपनी संतान की कसम खाकर कहें कि हम झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन मुख्यमंत्री कहेंगे, उस दिन हम उनसे बात करने को तैयार हैं।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उनके सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, “क्या आपने कभी किसी राजनीतिक दल के भीतर होने वाली चर्चाओं को बार-बार बाहर बात करते देखा है? लोगों को पार्टी में मिल कर बात करनी चाहिए। हमारा इतना स्नेह है कि पार्टी से कोई चला भी जाता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता।”

और पढ़िएBihar Politics: नीतीश ने आखिर तेजस्वी को ही क्यों चुना? प्रशांत किशोर ने बिहार के CM की रणनीति का किया खुलासा

---विज्ञापन---

पार्टी में कई लोग आए और गए

कुशवाहा को मीडिया से कहा कि ये करोड़ों लोगों के सघंर्ष की पार्टी है। उन्होंने सीएम के आए गए वाले बयान पर कहा कि पार्टी में एक-दो लोगों को छोड़कर कई लोग आए गए हैं। कुशवाहा ने कहा कि दो बार हम आए हैं, तीन बार नहीं।

अपने मन से पार्टी में नहीं आया

उन्होंने कहा कि वें नीतीश कुमार के बुलाने पर ही पार्टी में आए है। उन्होंने वाकया याद दिलाते हुए कहा कि 2009 में 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वंय मंच से कहा था कि हमारा उपेंद्र जी से आग्रह है कि वो हमारे साथ आएं, आज वे यह कह रहे हैं कि वो अपने मन से आएं है तो उनका यह कहना गलत है।

नीतीश हो गए थे असहाय, मैंने संभाला

कुशवाहा ने 2020 की बातों को याद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकदम असहाय महसूस कर रहे थे, नीतीश कुमार ने कहा था कि अब हम कितने दिन ही रहेंगे, संभालिए-संभालिए। यह कहना कि जब मन करे आ जाएं और जब मन करे चले जाएं, यह बिल्कुल गलत है।

ये जब-जब कमजोर हुए उपेंद्र कुशवाहा याद आए

उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आग्रह किया कि हमारी बात मान लीजिए, अभी तो नुकसान की भरपाई संभव है। हम साबित कर देंगे कि कैसे लोगों से हैंडल हो रहे हैं, नीतीश कुमार खुद काम नहीं कर पा रहे हैं।

और पढ़िएएमसीडी मेयर चुनाव जल्द कराने को लेकर ‘आप’ ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, 3 फरवरी को होगी सुनवाई

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 2009 में 17 उपचुनावों में बुरी तरह पिट गए थे जेडीयू वाले, तब उपेंद्र कुशवाह याद आए। इस बार 43 सीट पर आ गए, तब उपेंद्र कुशवाह याद आए। ये जब-जब कमजोर हुए, तब-तब उपेंद्र कुशवाह याद आए।

और पढ़िए प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 27, 2023 03:21 PM
संबंधित खबरें