---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

आखिर क्यों वापस लौटे अलीगढ़ के सास-दामाद? अनिता ने खुद किया बड़ा खुलासा

अलीगढ़ सास-दामाद केस में अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं। भगोड़ी सास अनिता ने बताया कि आखिर वो क्यों लौटी वापस। जानें क्या है उनके वापस लौटने के पीछे का कारण...

Author Published By : Hema Sharma Updated: Apr 17, 2025 07:22
Aligarh Saas Damad Case
Aligarh Saas Damad Case

Aligarh Saas Damad Case: एक मां अपनी बेटी की खुशियों के लिए कुछ भी कर सकती है। वहीं एक मां ऐसी भी है जिसने अपनी बेटी का घर बसने से पहले ही उजाड़ दिया और बन गई उसकी सौतन। जी हां हम बात कर अलीगढ़ के सास-दामाद केस की जिसने सभी को हैरान कर दिया। पुलिस को दोनों की तलाश थी, जो बीते दिन 16 अप्रैल को मिल गए और अब पुलिस हिरासत में हैं। अनिता ने बताया कि वो क्यों वापस आ गई हैं। आइए जान लेते हैं कि पहले भागी और अब क्यों वापस आ गई दामाद संग भागने वाली सास?

शादी से 9 दिन पहले हुई थी फरार

अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र की रहने वाली अनिता अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ बेटी शिवानी की शादी से 9 दिन पहले भाग गई। उस पर आरोप लगा था कि वो अपनी बेटी के दहेज के गहने और पैसे लेकर भागी थी जिसका उसने खंडन किया है। बेटी और पति ने साफ तौर पर कहा कि उनका अब उससे कोई रिश्ता नहीं है और वो उनके लिए मर गई है। पिता और बेटी ने एक बात पर सहमति जताई थी कि उन्हें बस उनके पैसे और गहने वापस चाहिए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बेटी के गहने लेकर भागने की बात से पलटी सास, बोली दामाद से कब करेगी शादी?

क्यों वापस आए अनिता और राहुल?

अनिता और राहुल की जोर शोर से तलाश जारी थी। पुलिस की कई टीम इस काम में जुटी थी और उनके फोन को ट्रेस कर रही थी। हालांकि फोन बंद होने की वजह से उनकी सही लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा था। इसके अलावा वो बार-बार अपनी लोकेशन बदल भी रहे थे। वहीं अनिता ने सामने आने के बाद इस बात का खुलासा किया है कि वो खुद अलीगढ़ वापस आए हैं। उससे जब पूछा गया कि वो क्यों वापस आई है तो उसने कहा कि उन्हें पता लग गया था कि अलीगढ़ पुलिस उनके पीछे लगी हुई है और उन्हें ढूंढा जा रहा है। ऐसे में उन्होंने सोचा कि अब वो पुलिस से तो बच नहीं सकते तो वापस आ गए।

---विज्ञापन---

अब भी राहुल के साथ ही रहना चाहती है अनिता

अनिता ने कहा कि वो अब भी सिर्फ राहुल के साथ ही रहना चाहती है। शादी की बात पर भी उसने कहा कि अभी तक तो उन्होंने शादी नहीं की है, लेकिन आगे करने की पूरी प्लानिंग है। हालांकि अभी तलाक नहीं हुआ है। वहीं जितेंद्र ने भी यू-टर्न लेते हुए कहा था कि अगर वो उससे माफी मांगे और बात करे तो वो उसे वापस अपने साथ रख लेगा। अब इस मामले में आगे क्या होता है ये जानना सभी के लिए काफी उत्सुकता भरा होने वाला है।

यह भी पढ़ें: ‘सास संग भागे ‘दामाद’ के पिता का बड़ा खुलासा, मेरा बेटा 50 हजार और गहने ले भागा

First published on: Apr 17, 2025 07:22 AM

संबंधित खबरें