Aligarh Saas Damad Case Latest Update: अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र की रहने वाली अनिता उर्फ सपना देवी अपने होने वाले दामाद राहुल संग 8 अप्रैल को भाग गई थी, जबकि 16 अप्रैल को उसकी बेटी की शादी थी। शादी के कार्ड बंट चुके थे, सारी तैयारियां हो चुकी थी, फिर भी अनिता ने इतना बड़ा कदम उठाया जिसने सभी को चौंका दिया। वहीं अब पुलिस हिरासत में अनिता ने खुलासा किया है कि वो राहुल यानी होने वाले दामाद के साथ क्यों भागी थी। इसका सारा दोष उसने पूरी तरह से अपने पति जितेंद्र के सिर पर मढ़ दिया है। आइए जानते हैं कि उसने ऐसा क्यों किया और इसमें पति का क्या रोल है…
होने वाले दामाद के संग भागने का कहां से आया ख्याल?
अनिता अपनी बेटी की शादी से 9 दिन पहले होने वाले दामाद राहुल के संग भाग गई थी। हालांकि बड़ी मुश्किल से अब वो पकड़े गए हैं और पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस की पूछताछ में अनिता ने बताया कि उसका पति जितेंद्र उस पर शक करता था कि उसका राहुल के साथ चक्कर है। उसे मारता पीटता था और बहुत गंदा-गंदा बोलता था। वो कहता था कि तेरा उसके साथ कुछ चल रहा है तू उसी के साथ भाग जा।
यह भी पढ़ें: बेटी के गहने लेकर भागने की बात से पलटी सास, बोली दामाद से कब करेगी शादी?
क्यों भागी सास दामाद संग?
अनिता ने बताया कि वो उसता पति उसे सुबह से लेकर शाम तक मारता-पीटता था। वो उसे कहता था कि तू उसी के साथ भाग जा। वहीं से मेरे मन में दामाद राहुल संग भागने का ख्याल आया। उसने साफ कहा कि मैं अपने पति की वजह से ही उसके साथ गई थी। ऐसे में कहीं न कहीं उसने अपने भागने का सारा दोष जितेंद्र के सिर पर मढ़ दिया है।
बेटी ने भी किया रिश्ता खत्म
मां का अपने होने वाले दामाद संग भागना मां-बेटी के रिश्ते को कलंकित करता है। सास और दामाद की बेमेल लव स्टोरी में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। बेटी शिवानी ने कहा कि उसका उसकी मां से अब कोई रिश्ता नहीं है। वो उसकी शक्ल भी नहीं देखना चाहती, बस चाहती है कि उसकी शादी के लिए जोड़े गए पैसे और गहने उन्हें वापस मिल जाए।
बेटी की शादी को लेकर पिता का क्या कहना
अब सवाल ये उठता है कि शिवानी की शादी तो होने से पहले ही टूट गई है। वहीं शिवानी के पिता से जब पूछा गया कि वो अब उसकी शादी के बारे में क्या सोचते हैं तो वो बोले कि वो अभी उसकी शादी के बारे में कुछ नहीं सोचते। वो अगले साल उसकी शादी करने के बारे में सोचेंगे।
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों वापस लौटे अलीगढ़ के सास-दामाद? अनिता ने खुद किया बड़ा खुलासा