पूरे उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ सास-दामाद की प्रेम कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस न तो अभी तक सास का पता लग पाई है और न ही दामाद का। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि इस वक्त दोनों कहां हैं? इस बीच सास-दामाद केस में नया मोड़ आया है। सास के साथ फरार दामाद राहुल के परिजनों की बात से कुछ अटपटा और खौफनाक संकेत मिल रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
अलीगढ़ में 16 अप्रैल को राहुल-शिवानी की शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले राहुल 8 अप्रैल को अपनी होने वाली सास अनीता के साथ भाग गया। दूल्हे राहुल के रिश्तेदार बिशंभर ने Tv9 भारतवर्ष को बताया कि सास अनीता के साथ भागने के बाद राहुल ने अंतिम बार अपने पिता से बात की थी, जिसमें दूल्हे ने कहा कि ‘जब मेरी सास ही नहीं रही तो मैं वापस क्यों लौटूं’ और तुरंत ही फोन कट गया। इसके बाद से न तो राहुल का कुछ अता पता है और न ही उसकी होने वाली सास का।
यह भी पढ़ें : सास-दामाद ने भागने की साजिश कैसे रची? अनीता ने पति और बेटे-बेटी को ऐसे दिया चकमा
राहुल ने अपने होने वाले ससुर से क्या कहा?
एक तरफ राहुल ने अपने पिता से बात की तो दूसरी तरफ अपने होने वाले ससुर से। दामाद राहुल ने होने वाले ससुर से कहा कि तुम 20 साल रह लिए सास अनीता के साथ, अब उसे भूल जाओ। जब ससुर ने फोन पर ही कहा कि उससे बात करनी है तो उसने फोन काट दिया। इन दोनों बातों से कुछ सस्पेंस लग रहा है। कहीं सास के साथ कुछ अनहोनी तो नहीं हुई, क्योंकि राहुल की बात से ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं।
सास-दामाद की तलाश कर रही पुलिस
हालांकि, पुलिस सास और दामाद की तलाश कर रही है। राहुल के पिता ने थाने में बेटे राहुल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और उसे घर से बेदखल कर दिया। शिवानी ने भी थाने में मुकदमा दर्ज कराया और आरोप लगाया कि राहुल उसके 5 लाख के आभूषण और 3.5 लाख नकदी लेकर भाग गया है। पुलिस को अंतिम बार दोनों की लोकेशन रुद्रपुर में मिली थी।
यह भी पढ़ें : ‘जान से मार दूंगा, पर अपनाऊंगा नहीं’; दामाद के साथ भागने वाली अनीता के पति का बड़ा बयान