Akhilesh Yadav Birthday: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव शनिवार को 50 साल के हो गए। वे आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायावती ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने अपने नेता के 50वें बर्थडे पर 50 सेकंड का शीर्षासन किया। वहीं, प्रवक्ता फखरुल हसन ने अखिलेश का अगला प्रधानमंत्री बताया है। लखनऊ में सपा दफ्तर के बाहर उन्होंने भावी पीएम बताते हुए होर्डिंग लगाई है।
UP : अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाने की उठी मांग
---विज्ञापन---◆ सपा कार्यालय के बाहर लगा होर्डिंग, जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री बताया गया #AkhileshYadav | Akhilesh Yadav Birthday | @yadavakhilesh pic.twitter.com/ckOI26q9Cr
— News24 (@news24tvchannel) July 1, 2023
---विज्ञापन---
योगी बोले- प्रभु श्रीराम अच्छी सेहत दें
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के जन्मदिन पर बधाई संदेश ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि प्रभु श्रीराम से उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। वहीं, बसपा प्रमुख मायावती ने लिखा कि अखिलेश यादव को आज उनके जन्मदिन पर उन्हें और उनके परिवार वालों को हार्दिक बधाई और उनकी अच्छी सेहत के साथ लंबी उम्र की शुभकामनाएं।
सपा प्रवक्ता ने किया शीर्षासन, देखिए VIDEO
सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने अनोखे अन्दाज़ में दी अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई
◆ अपने नेता के 50वें जन्मदिन पर 50 सेकंड किया शीर्षासन@anuragspparty | #AkhileshYadav pic.twitter.com/v8yrEZezLZ
— News24 (@news24tvchannel) July 1, 2023
अखिलेश ने दिया PDA फार्मूला
अखिलेश यादव 23 जून को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में बीजेपी के खिलाफ पीडीए फार्मूला दिया है। पीडीए मतलब पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक। इन तीनों वर्गों को जोड़ने की वकालत की है। उन्होंने कहा था कि भाजपा को हराने के लिए सभी दलों को एक साथ आना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: UCC पर NDA में मतभेद: भारत के विचारों के खिलाफ यूनिफॉर्म सिविल कोड, बोले मेघालय के CM कॉनराड संगमा