Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से अलीगढ़ के बीच यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही यात्रियों को एक और 4 लेन एक्सप्रेसवे का गिफ्ट मिलने वाला है। भारत माला परियोजना के तहत तैयार किए जा रहे इस एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद आगरा और अलीगढ़ के बीच की दूरी केवल एक घंटे में सिमट जाएगी। जल्द ही चालू होने वाले आगरा-अलीगढ़ ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे हाथरस से होकर गुजर रहा है। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई लगभग 65 किलोमीटर है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के इस एक्सप्रेस-वे पर नहीं होगी वाहन चालकों को परेशानी, 36 करोड़ से कराए जाएंगे ये काम
एक्सप्रेसवे के पहले चरण का जल्द पूरा काम होगा
आगरा-अलीगढ़ ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे का पहला चरण में लगभग 28 किलोमीटर तक जल्द ही पूरा होने वाला है। निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के माध्यम से लगभग 1 घंटे में आगरा से अलीगढ़ तक का सफर तय किया जा सकेगा। इस एक्सप्रेसवे के पहले चरण में अलीगढ़ स्थित नेशनल हाईवे 509 से लेकर हाथरस जिले की सीमा के पास के गांव असरोई तक निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा इस एक्सप्रेसवे को बरेली-मथुरा हाईवे और आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा। वहीं एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए हाथरस के 48 गांवों की लगभग 322 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण किया जाएगा और अभी तक लगभग 50 प्रतिशत किसानों को मुआवजा भी दे दिया गया है।
1536.9 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा एक्सप्रेसवे
इस एक्सप्रेसवे का निर्माण होने के बाद ताजनगरी से अलीगढ़ तक की दूरी केवल 65 किलोमीटर रह जाएगी। एक्सप्रेसवे के लिए 400 किसानों को 600 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि का भुगतान किया जाना है। यह एक्सप्रेसवे लगभग 1536.9 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। वहीं इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए हरियाणा की एक कंपनी KRC इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लि. को टेंडर दिया गया है। इसके अलावा एक्सप्रेसवे के दूसरे चरण में आगरा के खंदौली से हाथरस के असरोई तक कुल 36.9 किलोमीटर का निर्माण कार्य करके यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें- यूपी में कहां-कहां बन रहे 9 एक्सप्रेसवे? लागत 20 हजार करोड़ से ज्यादा, सफर में समय लगेगा आधा