आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियां जोरों पर हैं। गुरुवार को इन तैयारियों को लेकर कैंप कार्यालय पर एक बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विभागों को सेना के साथ बेहतर समन्वय करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों के मुताबिक इस रैली में राज्य के विभिन्न जिलों से रोज 1,200 से 1,400 हर दिन चयन के लिए उपस्थित होंगे, जिन्हें शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है।
46,545 में 12,612 शॉर्टलिस्ट कर चुकी सेना
बता दें कि आगरा में आगामी 4 से 16 दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली का आयेाजन होना है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक इस रैली के लिए कुल 46,545 युवाओं ने पंजीकरण कराया है और इनमें से सेना ने 12,612 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है। भारतीय सेना के आगरा भर्ती केंद्र के निदेशक कर्नल ऋषिमा सरीन ने कहा कि इन उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र आवंटित कर दिए गए हैं और वे शारीरिक क्षमता परीक्षण के लिए उपस्थित होंगे। कर्नल सरीन ने कहा, “ये अभ्यर्थी आगरा, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी और ललितपुर से होंगे”।
“अग्निवीर बहुत ही अच्छी योजना है”
◆ देखिये ‘माहौल क्या है’, राजीव रंजन के साथ@rajeevranjanMKH | #MaholKyaHai | #MKH pic.twitter.com/aoB7ddbJWd
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) November 16, 2023
विभिन्न विभागों को सेना से तालमेल बनाने के निर्देश
उधर, इस भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर गुरुवार को आगरा के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। गोस्वामी ने रैली से संबंधित विभिन्न विभागों को अभ्यास के सुचारू संचालन के लिए सेना के अधिकारियों के साथ समन्वय करने का निर्देश दिया। उन्होंने रैली के लिए मैदान, बैरिकेडिंग, चहारदीवारी पर फेंसिंग संबंधी तैयारियों की समीक्षा की और एडीएम सिटी को इसे सुनिश्चित करने को कहा। आगरा पुलिस को एक अच्छी तरह से तैयार योजना के माध्यम से सुचारू यातायात संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।