---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

बाइक धीरे चलाने की बात घर तक पहुंची, दबंग ने चलाई तीन लोगों पर गोली, हालत गंभीर

कासगंज के मोहल्ला मोहन गली में तेज रफ्तार बाइक चलाने से शुरू हुआ विवाद गोलीबारी में तब्दील हो गया। दबंग युवक कौशल को सलाह देने पर पहले उसने मारपीट की और फिर शिकायत करने आए लोगों पर गोलियां बरसा दीं। इस फायरिंग में तीन लोग घायल हुए जिन्हें आगरा रेफर किया गया है। आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 24, 2025 19:33

मनोज कुमार, कासगंज

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां सिर्फ बाइक की रफ्तार कम करने को कहना तीन लोगों पर भारी पड़ गया। एक दबंग युवक ने गुस्से में आकर तीन लोगों पर गोली चला दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और घायलों को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

---विज्ञापन---

तेज रफ्तार बाइक बना झगड़े की वजह

कोतवाली कासगंज क्षेत्र के मोहल्ला मोहन गली कायस्थान में रहने वाला कौशल नाम का युवक बाइक को तेज रफ्तार से चला रहा था। इसी दौरान मनोज चौहान के बेटे ने उसे धीमे चलाने की सलाह दी। बस इतनी सी बात पर कौशल भड़क गया और मनोज के बेटे के साथ मारपीट कर दी।

शिकायत करने पर बरसाईं गोलियां

घटना से नाराज मनोज चौहान जब बेटे के साथ हुए झगड़े की शिकायत करने कौशल के घर पहुंचे तो वहां माहौल और बिगड़ गया। बताया जा रहा है कि कौशल ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से अचानक फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान गोली मनोज चौहान, उनके बेटे लप्पू चौहान और भतीजे काकू चौहान को लगी।

---विज्ञापन---

जांघ, हाथ और पैर में लगी गोली, हालत गंभीर

तीनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। गोली घायलों को हाथ, पैर और जांघ में लगी है, जिससे इलाज में वक्त लग सकता है।

पुलिस मौके पर, आरोपी फरार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि गोलीबारी करने वाला आरोपी कौशल और उसके परिवार के कुछ सदस्य घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 24, 2025 07:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें