Aaj Ka Mausam, Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (UP) में इस समय मौसम का हाल बेहाल है। ऐसा लग रहा है कि तीन महीने बाद आने वाला सावन अभी से शुरू हो गया है। यानी चैत्र में सावन जैसी बारिश हो रही है। सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह के समय तेज बारिश हुई। हर जगह पानी-पानी हो गया।
जबकि यूपी के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग (IMD) की ओर से कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। कहा गया है कि यूपी के कई इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात का असर है।
सुबह से शुरू हुई बारिश, तापमान में भारी कमी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह दिन निकलते ही बादलों की गर्जना शुरू हो गई। सूर्य देव ने दर्शन नहीं दिए। इसके साथ ही बारिश शुरू हो गई। ठंडी तेज हवाओं के कारण पारा भी काफी नीचे आ गया। बताया गया है कि बारिश और तेज हवाओं के बाद तापमान में भी काफी कमी आई है। कह सकते हैं कि लोगों को अब फिर से सर्दी का एहसास हो रहा है।
#WATCH | Rain lashes Lucknow district of Uttar Pradesh. pic.twitter.com/UInHCDDzie
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 20, 2023
इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी को मानें तो नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, बिजनौर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, कानपुर, रायबरेली, झांसी, महोबा, इटावा, सोनभद्र आदि समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका जताई है।
यह भी पढ़ेंः नोएडा में दो घंटे तक जमकर बरसे ओले, गाड़ियों के शीशे चटके
दो दिन पहले पड़े थे ओले, फसलें हुईं बर्बाद
बता दें कि 18 मार्च को दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली थी। सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। उधर नोएडा में भारी ओलावृष्टि हुई। बताया गया है कि अचानक पड़े ओलों में काफी नुकसान हुआ है। खुले में खड़ी कारों के शीशे तक चटक गए। वहीं उत्तर प्रदेश के ललितपुर और झांसी जिले में बारिश के साथ आए ओलों ने फसलों को बर्बाद कर दिया है। प्रभावित जिलों के प्रशासन ने नुकसान के आकलन का आदेश दिया है।