IPS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के आठ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें लखनऊ में तैनात आईपीएस बबलू कुमार को नोएडा का अपर पुलिस आयुक्त तैनात किया गया है। गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) समेत कानपुर, प्रयागराज और लखनऊ के भी अधिकारी बदले गए हैं।
प्रदेश सरकार ने जारी की तबादला सूची
सरकार की ओर से जारी तबादला सूची के अनुसार, नीलाब्जा चौधरी को संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय कमिश्नरेट लखनऊ) से संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय कमिश्नरेट) कानपुर नगर भेजा गया है। इनके अलावा आकाश कुलहरि को अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज से संयुक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ, रविशंकर छवि को अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर से पुलिस उपमहानिरीक्षक लोक शिकायत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक भेजा गया है।
आईपीएस बबलू कुमार को बड़ी जिम्मेदारी
आईपीएस अमित वर्मा को पुलिस उप महानिरीक्षक (भ्रष्टाचार निवारण संगठन) लखनऊ का स्थानांतरण निरस्त किया गया है। आईपीएस बबलू कुमार को पुलिस उप महानिरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ से अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) भेजा गया है।
लखनऊ-प्रयागराज में बदले अधिकारी
पवन कुमार को पुलिस अधीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (लखनऊ) से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, आईपीएस सुनीति को पुलिस अधीक्षक प्रशासन पुलिस मुख्यालय (लखनऊ) से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर और श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय महानिदेशक (लखनऊ) को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज भेजा गया है।