Electricity department team Raid in village: उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों के कर्मचारियों और अफसरों पर आए दिन कोई न कोई आरोप लगता ही रहता है। लिहाजा अब यूपी के बिजली विभाग के कर्मचारियों पर जांच करके के नाम पर घर के घुसकर महिलाओं की नहाते हुए वीडियो बनाने का आरोप लगा है। पूरा मामला लखनऊ के बक्शी का तालाब इलाके का है। मामले को लेकर पीड़ित ग्रामीणों की ओर से थाने में शिकायत दी गई है, जिसके आधार पर जांच भी शुरू हो गई है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद मामले में आरोप सिद्ध होने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बिजलीकर्मी बताकर घर में घुसे लोग, नहाते हुए बनाया वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार, बख्शी का तालाब इलाके में स्थित पश्चिम गांव से पासी समाज के लगभग 40 ग्रामीणों ने लखनऊ के सैरपुर थाने में पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि बीते शनिवार सुबह 20 से 25 लोग खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर उनके घरों में घुस आए। इसी बीच उसी गांव की महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके घर में के सभी पुरूष खेत पर काम करने के लिए गए थे और वह नहा रही थी। इसी बीच घर में घुसे इन लोगों ने मना करने पर भी वीडियो बनाने लगे। इतना ही नहीं, स्नान घर में दरवाजा न होने से उसमें पड़े पर्दे को भी इन लोगों ने उठा दिया। इस दौरान हंगामा और शोर मचते ही लोग जुट गए, तभी बिजलीकर्मी वहां से भाग निकले।
विरोध करने पर बिजली कर्मचारियों ने दी धमकी
थाने पर मौजूद ग्रामीणों नें इस मामले पर आगे की जानकारी देते हुए बताया कि घटना के वक्त गांव के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो खुद को बिजली कर्मी कहने वाले लोगों ने धमकाते हुए कहा कि बिजली चोरी का इतना बड़ा जुर्माना लगेगा कि उसको भरने में तुम्हारा खेत बिक जाएगा, जिसके बाद इससे ग्रामीण भड़क गये। वहीं, इस मामले को लेकर बीकेटी के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह का कहना है कि स्थानीय जेई-एसडीओ ने बिजली चोरी पकड़ने के लिए गांव में छापेमारी की थी। जांच के दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा एवं बिजली कर्मचारियों के साथ झगड़ा किया, जिसके बाद टीम वापस लौट आयी थी। उन्होंने बताया कि इस गांव में छापेमारी के दौरान बिजली चोरी भी पकड़ी गई है।
कार्रवाई नहीं हुई तो बिजली उपकेंद्र का होगा घेराव
इस घटना के बाद वहां के ग्रामीणों ने लाखन पासी आर्मी नाम के संगठन के प्रमुख सूरज पासी को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पीआरवी ने गांव में पहुंचकर मामले को लेकर छानबीन शुरु की। इस घटना को लेकर संगठन प्रमुख सूरज पासी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने यदि इस घटना पर कार्रवाई नहीं की तो हम लोग बिजली उपकेंद्र का घेराव करेंगे। साथ ही मामले में डीसीपी नॉर्थ एसएम कासिम आब्दी ने कहा कि ग्रामीणों की तरफ से तहरीर मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।