---विज्ञापन---

प्रदेश

‘नकारात्मक राजनीति से दूर रहें, वरना…’ ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर भड़की बीजेपी, दी ये चेतावनी

2027 में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अभी से तैयारियों में जुटी है. लेकिन उससे पहले पार्टी में कुछ ऐसा हुआ, जिसने यूपी बीजेपी अध्यक्ष पंकज चौधरी का पारा हाई कर दिया है. यूपी बीजेपी ने अपने कुछ ब्राह्मण विधायकों को क्यों चेतावनी दी है, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Dec 26, 2025 14:38
BJP Brahmin MLA meeting
Credit: Social Media

यूपी में बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों की मीटिंग पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने बीजेपी के नेताओं को इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने से नसीहत दी है. पंकज चौधरी ने कहा कि अगर वो इस तरह की नेगेटिव पॉलिटिक्स करते हैं तो उन पर जरूर एक्शन लिया जाएगा. यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने ये साफ कर दिया कि किसी भी परिवार, जाति या वर्ग के नाम पर राजनीति करना उनकी पार्टी का अंदाज नहीं है.

ये भी पढ़ें: संसद में जीरो पर आने वाली है मायावती की पार्टी, क्या खत्म हो रहा है BSP का वजूद?

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, यूपी विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी के कुछ जनप्रतिनिधियों ने स्पेशल डिनर का आयोजन किया था. जिसमें समाज के विशेष वर्गों को लेकर चर्चा हुई. बीजेपी आलाकमान ने इस मामले पर संज्ञान लिया है और उन नेताओं से सख्ती से बात की है. पंकज चौधरी ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसी हरकतों से समाज में पार्टी के खिलाफ गलत मैसेज जाता है. उन्होंने ये भी चेतावनी दी है कि अगर आगे कभी भी ये गलती दोबारा हुई तो पार्टी उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेगी.

बीजेपी ने विपक्ष को घेरा

पंकज चौधरी ने कहा कि बीजेपी विकास और राष्ट्रवाद की राह पर है. बीजेपी के नेता मर्यादा में काम करते हैं, लेकिन इस तरह सिर्फ बीजेपी के ब्राह्मण नेताओं की बैठक समाज में गलत संदेश फैलाती है, ये पार्टी के खिलाफ गलत नैरेटिव सेट करती है. पंकज चौधरी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि यूपी में विपक्ष आज भी जातिवाद-परिवारवाद में उलझा है, ऐसी राजनीति करने वाली समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस जैसी पार्टियां गड्ढे में गिरने वाली हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘बांग्लादेश-पाकिस्तान न बनते तो हिंदू न जलाए जाते’, CM योगी ने विधानसभा में विपक्ष को दिखाए तीखे तेवर

First published on: Dec 26, 2025 01:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.