विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: उज्जैन के विश्वप्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में उस समय काफी हंगामा खड़ा हो गया, जब भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान मंदिर प्रशासन के स्टाफ से बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने धक्कामुक्की भी की।
दरअसल भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार को दर्शन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थकों और मंदिर में मौजूद स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर धक्कामुक्की और बहस हो गई।
पुजारियों और स्टाफ से बदसलूकी
युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और स्टाफ के बीच मारपीट की भी जानकारी सामने आ रही है, इस घटना में मंदिर के पुजारियों और स्टाफ से बदसलूकी भी की गई है। फिलहाल मामले में कोई भी बोलने से बच रहा है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक तेजस्वी सूर्या समर्थकों के साथ बुधवार सुबह उज्जैन पहुंचे थे, यहां वह महाकालेश्वर दर्शन करने पहुंचे।
#महाकाल के नंदी हॉल में @Tejasvi_Surya समर्थकों को एंट्री से रोका, तो #BJP युवा मोर्चा ने की गार्ड से झूमा झटकी, बैरीकेट तोड़कर जबरदस्ती घुसे@news24tvchannel pic.twitter.com/wtpe1ZDJQ0
— Vipin Shrivastava (@JournalistVipin) August 10, 2022
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार और दूसरे पदाधिकारी भी वहां मौजूद थे। तेजस्वी सूर्या दर्शन करने के लिए गर्भगृह के पास गए तो उनके साथ कुछ अन्य पदाधिकारी भी अंदर चले गए। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों को सुरक्षाकर्मियों ने नंदी हॉल तक जाने से रोक दिया।
हंगामा शुरू कर दिया
इस बात से नाराज युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और बैरिकेडिंग हटाते हुए जबरदस्ती अंदर प्रवेश कर गए। इस घटना का वीडियो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बना लिया। जिसमें बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हंगामा और जबरदस्ती अंदर जाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि मामले में वरिष्ठ अधिकारी अभी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। धक्कामुक्की और हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।