Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ दिल्ली की साकेत कोर्ट में बहस शनिवार को पूरी हो गई। अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस मामले में 29 अप्रैल को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।
अवशेष जारी करने के लिए अर्जी दाखिल
श्रद्धा के पिता ने वकील सीमा कुशवाहा के जरिए कोर्ट में एक और अर्जी दाखिल की है। यह अर्जी श्रद्धा के अवशेषों को लेकर है। पिता ने श्रद्धा के अवशेषों को जल्द से जल्द उन्हें वापस किए जाने की मांग की है। कोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगा है। इस पर भी 29 अप्रैल को जवाब दाखिल किया जाएगा। एसएसपी अमित प्रसाद इस मामले में अपना जवाब दाखिल करेंगे।
Shraddha murder case | Arguments on charges concluded against Aftab Poonawala in Delhi's Saket court today. The order on charges will be pronounced on April 29.
— ANI (@ANI) April 15, 2023
---विज्ञापन---
श्रद्धा के किए थे 35 टुकड़े
महरौली इलाके में बीते साल 18 मई को आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी। उसने श्रद्धा के शव के करीब 35 टुकड़े कर तीन सप्ताह तक 300 लीटर की क्षमता वाले फ्रिज में रखा और फिर कई दिनों में धीरे-धीरे कर उन्हें दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में फेंक दिया।
पॉलीग्राफ टेस्ट में स्वीकार की थी हत्या की बात
दिल्ली पुलिस श्रद्धा मर्डर केस में 6629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। जांच के दौरान पुलिस ने आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया था, जिसमें उसने हत्या की बात स्वीकार की थी। अब तक 150 से ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Bihar Liquor Deaths: बिहार के मोतिहारी में 8 लोगों की मौत; ग्रामीण बोले- शराब ने ली जान, डॉक्टर बोले- डायरिया था