---विज्ञापन---

प्रदेश

दिल्ली में सांस संबंधित बीमारियों से एक साल में 9000 से ज्यादा लोगों की मौत, चौंका देगा सरकारी आंकड़ा

दिल्ली में 2024 की मौतें 1.39 लाख पहुंच गईं, जो 2023 के 1.32 लाख से 7000 अधिक हैं. दैनिक औसत मौतें 363 से बढ़कर 381 हो गईं, जो स्वास्थ्य ढांचे पर दबाव को उजागर करती हैं.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Jan 15, 2026 23:47

सर्दियां आते ही दिल्ली वालों को प्रदूषण की भी दोहरी मार झेलने पड़ती है. हर साल की तरह इस बार भी प्रदूषण ने अपना प्रकोप ढाया, हालांकि बीते कुछ दिनों से मौसम साफ होने की वजह से ग्रैप-3 और ग्रैप-4 के सख्त प्रतिबंधों से राहत मिली हुई है. दिल्ली में प्रदूषण के बीच कई सांस संबंधी मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस बीच दिल्ली सरकार ने साल 2024 में सांस संबंधी बीमारियों से होने वाली मौतों का आंकड़ा जारी कर हैरान कर दिया है.

2024 में हुई कुल 9211 मौतें

दिल्ली सरकार के ताजा आंकड़ों ने राजधानी की स्वास्थ्य चुनौतियों को उजागर किया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2024 में सांस संबंधी रोगों से कुल 9211 लोगों की मौत हुई, जबकि 2023 में इसी बीमारी से 8801 मरीजों की मौत हुई थी. अस्थमा, निमोनिया, फेफड़ों का कैंसर और तपेदिक जैसी सामान्य बीमारियां सांस लेने में तकलीफ पैदा कर घातक साबित हुईं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया विमान के इंजन में घुसा कंटेनर, बाल-बाल बचे यात्री; प्लेन की हालत देख सहम जाएंगे आप

कुल मौतों में सांस संबंधी रोग तीसरे नंबर पर


सबसे ऊपर हृदय संबंधी रोगों से 21262 मौतें दर्ज हुईं, उसके बाद संक्रामक और परजीवी रोगों से 16060. मानसिक और व्यवहारिक विकारों से मात्र 62 मौतें हुईं. कुल मिलाकर दिल्ली में 2024 की मौतें 1.39 लाख पहुंच गईं, जो 2023 के 1.32 लाख से 7000 अधिक हैं. दैनिक औसत मौतें 363 से बढ़कर 381 हो गईं, जो स्वास्थ्य ढांचे पर दबाव को हाइलाइट करती हैं. मरने वाले मरीजों में 85391 पुरुष और 54051 महिलाएं व 38 अन्य लिंग के लोग शामिल हैं.

---विज्ञापन---
First published on: Jan 15, 2026 11:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.