---विज्ञापन---

राजस्थान

कांग्रेस विधायक रफीक खान कौन? जिन्हें BJP विधायक ने कहा ‘पाकिस्तानी’

BJP MLA Gopal Sharma Pakistani Statement: बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने विधानसभा में कांग्रेस विधायक रफीक खान को पाकिस्तानी कहकर संबोधित किया। इसके बाद विपक्षी विधायक भड़क गए। हालांकि यह विरोध इंदिरा गांधी को लेकर दिए बयान जैसा नहीं था।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 11, 2025 08:59
Who is Congress MLA Rafiq Khan
Who is Congress MLA Rafiq Khan

Congress MLA Rafiq Khan: राजस्थान विधानसभा में बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने कांग्रेस के विधायक रफीक खान को ‘पाकिस्तानी’ कह दिया। इसके बाद से ही राजस्थान में सियासत गरमाई हुई है। बता दें कि विधानसभा में स्वायत्त शासन विभाग की अनुदान मांगों को लेकर कांग्रेस के विधायक रफीक खान ने एक शेर पढ़ा। इसके बाद बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने अचानक खड़े होकर रफीक खान को पाकिस्तानी कह दिया। मामले में कांग्रेस लगातार बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा पर कार्रवाई करने की मांग कर रही है। ऐसे में आइये जानते हैं कौन हैं कांग्रेस विधायक रफीक खान।

कांग्रेस के मुख्य सचेतक रफीक खान राजधानी जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा से विधायक हैं। वे लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। रफीक खान पूर्व सीएम अशोक गहलोत के गुट हैं। वहीं कांग्रेस विधायक राजस्थान के सबसे अमीर विधायकों में आते हैं। वे कार शोरूम और वर्कशॉप के मालिक होने के साथ-साथ खनन का कारोबार भी करते हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव के अनुसार उनकी संपत्ति 50 करोड़ से अधिक बताई गई है।

---विज्ञापन---

पहले भी भिड़ चुके हैं रफीक और शर्मा

इससे पहले 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान रफीक खान फिर सुर्खियों में थे क्योंकि उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार ने एक प्रेस वार्ता में रफीक पर तीन गायों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया। बता दें कि गोपाल शर्मा इससे पहले भी रफीक खान से भिड़ चुके हैं। शर्मा ने नगर निगम हेरिटेज की बोर्ड मीटिंग के दौरान कहा कि वे जयपुर को मिनी पाकिस्तान नहीं बनने देंगे। इसके बाद दोनों पार्टियों के पार्षद आपस में भिड़ गए। शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि खान जयपुर को मिनी पाकिस्तान बनाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ेंः ‘बलात्कारियों को नपुंसक बना देना चाहिए’; Haribhau Bagade कौन? जिन्होंने एक बयान से गरमा दी सियासत

---विज्ञापन---

राहुल गांधी से डांट खाकर चर्चा में आए

बता दें कि खान पहली बार 2018 में चर्चा में आए थे जब उन्होंने तत्कालीन बीजेपी प्रमुख अशोक परनामी को हराया था। 2020 में जब गहलोत सरकार पर संकट आया उस समय भी खान ने बड़ी भूमिका निभाई थी। रफीक खान उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्हें राहुल गांधी ने डांट खानी पड़ी थी। राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान झालावाड़ के पास कांग्रेस नेता राहुल गांधी किसी से बात कर रहे थे। इस दौरान बार-बार रफीक खान बीच में टोक रहे थे। इसके बाद राहुल गांधी ने खान को फटकार लगा दी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

ये भी पढ़ेंः  राजस्थान में 91 लाख पेंशनर्स का होगा ‘वेरीफिकेशन’, सदन में क्या बोले मंत्री अविनाश गहलोत

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 11, 2025 08:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें